कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1: इंडिया वॉच

इंडिया वॉच

इश्वरी द्विवेदी, मालिक, इंडिया वॉच, लखनऊ

इंडिया वॉच एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, इस यू-ट्यूब चैनल पर लोगों की भरमार है, इंटरनेट की मदद से ऐसे न्यूज़ प्लेटफार्म जन-जन तक अपनी पकड़ बना चुके हैं।

लखनऊ से संचालित होने वाले इंडिया वॉच यू-ट्यूब चैनल के मालिक इश्वरी द्विवेदी हैं। जब पुष्प शर्मा ने इन्हें अपने हिंदुत्व एजेंडे के बारे में बताया और इनसे पूछा कि क्या आप इस एजेंडे के साथ काम करने में कम्फर्टएबल हैं तो इंटव्यू के दौरान द्विवेदी ने कहा, ''हिंदुत्व के एजेंडे में हम लोग पूरी तरह comfortable होंगे, हम खुद हिंदु हैं तो हिंदुत्व के एजेंडे में comfortable रहेंगे।'' पुष्प ने इनकी नब्ज टटोलने के लिए इनसे इनके चैनल की पहुंच के बारे में सवाल पूछ लिया, जिस पर द्विवेदी ने अपने अखबार का महिमामंडन कुछ इस तरह किया, ''30.10.2015 ये भारत की हमारी पहली कंपनी है जिसे पंद्रह लाइसेंस हैं हमारे पास spiritual  का अलग हमारा अलग-अलग स्टेट का अलग है।''