कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1 : यूएनआई

यूएनआई

नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ब्युरो चीफ़, लखनऊ
 
भारत और दुनिया में करीब एक हज़ार subscribers जिसमें अख़बार, रेडियो, टेलिविजन नेटवर्क, वेबसाइट, सरकारी दफ़्तर के अलावा प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर corporations शामिल हैं ने यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया यानि यूएनआई को सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी की फहरिस्त में शुमार किया हुआ हैं। भारत के हर राज्य की राजधानी के अलावा लगभग हर बड़े शहर में यूएनआई के न्यूज़ ब्युरो हैं। ऐसे ही एक ब्युरो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार पुष्प की मुलाक़ात होती है ब्युरो चीफ़ नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव से। हिंदुत्व का एजेंडा और पॉलिटिकल satire चलाने की बात पर श्रीवास्तव ने कहा, ''हाँ तो फिर क्या चिंता है, फिर तो हो ही जाएगा, फिर क्या दिक्कत है, वो तो हो ही जाएगा, उसमें तो कोई दिक्कत नहीं है।''