बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत : सोनिया गांधी
भारत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी शासित तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने विधानसभा चुनावों के नतीजों पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बीजेपी की नकारात्मक राजनीति पर कांग्रेस की जीत है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि इन तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों का चयन सुगमता से किया जाएगा। राहुल ने कहा, ''हमने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को हरा दिया है, मुख्यमंत्रियों को लेकर कोई मुद्दा नहीं होगा। यह सुगमता से किया जाएगा।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष से यह पूछा गया था कि हिन्दी पट्टी के इन तीन राज्यों में पार्टी के मुख्यमंत्री कौन-कौन होंगे, जिसके जवाब में राहुल ने यह बात कही। राजस्थान में पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल है। वहीं, छत्तीसगढ़ में टी एस सिंह देव, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री चरणदास महंत, प्रदेश पार्टी प्रमुख भूपेश बघेल और ओबीसी नेता ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार बताए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।