कथित सीडी हार्दिक को बदनाम करने की साजिश, गुजरात की महिला और पटेल समुदाय का अपमान: कांग्रेस
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल की कथित सीडी सामने आने से गुजरात की चुनावी राजनीति में एक नया बवाल खड़ा हो गया है।
कथित सीडी में हार्दिक पटेल जैसा दिखाई देने वाला व्यक्ति कमरे में एक महिला के साथ दिख रहे हैं। हार्दिक ने सीडी जारी होने के बाद कहा है कि मैंने पहले भी कहा था कि इन लोगों का मास्टर प्लान गंदी राजनीति की ओर चलता जा रहा है। ये सब चलता रहेगा। लड़ाई जारी रहेगी, जिसको जो करना है, कर ले।
वहीं कांग्रेस इस मसले को लेकर हार्दिक पटेल के बचाव में उतर आई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये ना सिर्फ हार्दिक पटेल को बदनाम करने की साजिश है बल्कि गुजरात की महिला और पटेल समुदाय का भी अपमान है।
आपको बता दें कि ये सीडी तब सामने आई है, जब हार्दिक अपनी टीम के साथ ये फैसला करने के लिए बैठक करने वाले हैं कि कांग्रेस के साथ चुनाव में क्या संबंध रखने है। होटल में रिकॉर्ड हुए लगभग 10 मिनट की यह सीडी 16 मई 2017 की है और वीडियो में एक व्यक्ति जो एक अज्ञात महिला के साथ हार्दिक पटेल जैसा दिखाई दे रहा है।
इस वीडियो को इस तरह से शूट किया गया है कि इसमें महिला का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है और न ही पुरूष का चेहरा साफ दिख रहा है। इस वीडियो में जानबूझकर महिला के चेहरा को नहीं दिखाया गया है। इस सीडी के ऑडियो को सुनिये, महिला की आवाज़ साफ सुनाई दे रही है, लेकिन पुरूष की आवाज़ सुनाई नहीं दे रही है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि यह नकली सीडी है जो जानबूझकर हार्दिक पटेल को बदनाम करने के लिए शूट किया गया है और वायरल किया गया है।
RELATED NEWS
