पाकिस्तान में सैन्य छावनी पर हमले में आठ जवानों और दस चरमपंथियों की मौत
पाकिस्तान में सैन्य छावनी पर हमले में आठ जवानों और दस चरमपंथियों की मौत
मंगलवार, 16 जुलाई 2024
पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर ने बताया है कि सोमवार, 15 जुलाई 2024 को ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के बन्नू शहर में दस चरमपंथियों ने एक सैन्य छावनी पर हमला किया जिसमें आठ जवान मारे गए हैं।
आईएसपीआर के मुताबिक़, "सुरक्षा बलों ने इन चरमपंथियों की छावनी में घुसने की कोशिश को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया।''
आईएसपीआर ने बताया, "इन आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को इस इलाके में एक दीवार से टकरा दिया।''
आईएसपीआर ने कहा कि इस आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया जबकि आसपास के कुछ बुनियादी ढांचे को भी नुक़सान पहुंचा है। विस्फोट में आठ सैनिक मारे गए हैं।
आईएसपीआर ने जानकारी दी कि ऑपरेशन के दौरान सभी दस चरमपंथी मारे गए।
वहीं सेना का कहना है कि सुरक्षाबलों के समय पर और प्रभावी जवाब के कारण सैन्य छावनी को बड़े विनाश से बचा लिया गया और निर्दोष क़ीमती जानें भी बचाई गईं।
हमले के लिए हाफ़िज़ गुल बहादुर समूह को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है, जिसे 'गुड तालिबान' के रूप में जाना जाता था।
सेना के मुताबिक़ ये हमला हाफ़िज़ गुल बहादुर ग्रुप ने किया था। पाकिस्तानी सेना के अनुसार, यह ग्रुप अफ़ग़ानिस्तान से ऑपरेट करता है और पहले भी यह ग्रुप पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चरमपंथी गतिविधियों के लिए अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करता रहा है।
आईएसपीआर के मुताबिक़, पाकिस्तान अपनी चिंताओं से अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार को अवगत कराता रहा है।
आईएसपीआर का कहना है कि पाकिस्तान की सेना हर क़ीमत पर अपनी भूमि और लोगों को आतंकवाद के ख़तरे से बचाएगी और अफ़ग़ानिस्तान से इन ख़तरों के ख़िलाफ़ आवश्यक क़दम उठाएगी।
कुछ महीने पहले पाकिस्तान ने भी सीमा पार अफ़ग़ानिस्तान में इस ग्रुप के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी।