क्या गुवाहाटी में औपचारिक रूप से कोविड-19 महामारी की शुरुआत हो चुकी है?
भारत में असम के स्वास्थ्य मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि गुवाहाटी में औपचारिक रूप से महामारी की शुरुआत हो चुकी है।
दरअसल, गुवाहाटी में अब तक कोरोना संक्रमित 2741 ऐसे मरीज सामने आए है जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री या सोर्स का कोई पता नहीं चल पाया है।
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए असम की राज्य सरकार ने 28 जून से राजधानी गुवाहाटी में कामरूप महानगर जिले में 14 दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार गुवाहाटी में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा, ''गुवाहाटी औपचारिक रूप से 10 दिन पहले महामारी में प्रवेश कर चुका है, और स्थिति यहां अधिक गंभीर होने जा रही है।''
गुवाहाटी में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 782 मामले सामने आए था जबकि रविवार शाम 4 बजे तक 125 पॉजिटिव मामले दर्ज हुए है।
इस बीच, गुवाहाटी में स्थिति को नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट को बढ़ा दिया है।
अब तक गुवाहाटी समेत कामरूप महानगर जिले में 81979 टेस्ट किए गए है। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले असम में सामने आए हैं।
यहां 5 जुलाई तक कोरोना मरीज़ों की संख्या 11001 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार 6743 मरीज अब तक ठीक हुए है, जबकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 14 लोगों की मौत हुई है।