जी-20 शिखर सम्मेलन में अगर रूस के राष्ट्रपति पुतिन आते हैं तो उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा: ब्राज़ील के राष्ट्रपति

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा है कि साल 2024 में ब्राज़ील की राजधानी रियो में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में अगर रूस के राष्ट्रपति पुतिन आते हैं तो उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने कहा, "मुझे लगता है कि पुतिन ब्राज़ील आ सकते हैं। मैं यही कह सकता हूं कि अगर मैं ब्राज़ील का राष्ट्रपति हूं और वो ब्राज़ील आते हैं तो उनकी गिरफ़्तारी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।''

यूक्रेन युद्ध में कथित युद्ध अपराधों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने मार्च 2023 में पुतिन के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वॉरेंट जारी किया है।

माना जा रहा कि इसी वजह से वो पिछले कुछ महीनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैठकों में खुद नहीं जा रहे हैं।

दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन में भी वो नहीं आए और उन्होंने अपने विदेश मंत्री लावरोव को भेजा।

लूला ने कहा कि रियो शिखर सम्मेलन से पहले रूस में ब्रिक्स देशों की एक बैठक होने जा रही है और वो वहां जा रहे हैं।