ईरान ने चीन से कहा, ईरान का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है
ईरान ने चीन से कहा, ईरान का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है
मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार, 15 अप्रैल 2024 की रात ईरानी विदेश मंत्री से बात की है।
चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, इस दौरान ईरान ने कहा कि इसराइल पर हमले के बाद अब वह "संयम बरतना चाहता है।''
फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान ने वांग यी से कहा कि "ईरान का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है" और हालात "बहुत संवेदनशील" हैं।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, वांग ने कहा, "यक़ीन है कि ईरान इन हालात से निपट लेगा और अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा करते हुए क्षेत्र में संकट और बढ़ने से रोकेगा।''
ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियान ने वांग को ईरान की "वैध कार्रवाई" के बारे में बताया और अमेरिका को चेतावनी दी कि "ईरान के हितों या सुरक्षा पर और हमले किए गए तो निर्णायक, त्वरित और व्यापक जवाब दिया जाएगा।''