इसराइल-हिज़बुल्लाह संघर्ष: इसराइल पर हमले के बाद हिज़बुल्लाह के प्रमुख ने बयान जारी किया

इसराइल-हिज़बुल्लाह संघर्ष: इसराइल पर हमले के बाद हिज़बुल्लाह के प्रमुख ने बयान जारी किया

इसराइल के हमलों के बीच लेबनान के प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई

रविवार, 25 अगस्त 2024

इसराइली हमलों के बीच लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने मंत्रियों के साथ आपात बैठक की है।

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक देश के दक्षिणी भाग की स्थिति पर चर्चा करने के लिए लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मकाती ने मंत्रियों के साथ आपात बैठक की है।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नजीब मकाती ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि वह बढ़ती स्थिति को रोकने के लिए लेबनान के मित्रों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

नजीब मकाती ने इस बात पर ज़ोर दिया कि लेबनान ग़ज़ा में युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करता है।

इसराइल पर हिज़बुल्लाह के हमलों का हूती विद्रोहियों और हमास ने समर्थन किया

रविवार, 25 अगस्त 2024

इसराइल ने हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर लेबनान में हवाई हमले किए हैं।

वहीं हिज़बुल्लाह ने इसराइल पर 300 रॉकेट दागने का दावा किया।

हमास ने कहा है कि वह हिज़बुल्लाह की तरफ से इसराइल पर किए हमले का स्वागत करता है।

टेलीग्राम पर हमास की तरफ से जारी बयान में इसराइल के अंदर किए गए इस हमले की प्रशंसा की गई है। हमले को "प्रमुख प्रतिक्रिया" बताया गया है।

हमास ने कहा कि वरिष्ठ कमांडर फौद शुक्र के मारे जाने के बाद वह हिज़बुल्लाह की इस मज़बूत कार्रवाई की सराहना करता है।

हमास के बयान में कहा गया है कि फ़लस्तीन और लेबनान के लोगों के खिलाफ की गई आपराधिक कार्रवाई को बख्शा नहीं जाएगा।

इस बीच हिज़बुल्लाह की मीडिया की ओर से टेलीग्राम पर किए गए पोस्ट में हिज़बुल्लाह के दो लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

हूती विद्रोहियों ने हिज़बुल्लाह की कार्रवाई का किया समर्थन

रविवार, 25 अगस्त 2024

यमन के हूती विद्रोहियों ने हिज़बुल्लाह की तरफ से इसराइल पर की गई इस कार्रवाई को साहसिक बताया है।

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इसराइल की ओर से यमन के एक बंदरगाह पर किए हमले के जवाब में हमला शुरू करने की धमकी दी है।

इसराइल ने कहा है कि उसकी ओर से वो हमला हूती विद्रोहियों की तरफ से तेल अवीव में किए गए ड्रोन हमले के जवाब में किया गया था।

इसराइल की ओर से हिज़बुल्लाह पर किए गए हमले उसके सैन्य अभियान में ''कहानी का अंत नहीं'' हैं: बिन्यामिन नेतन्याहू

रविवार, 25 अगस्त 2024

इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक चेतावनी दी है। बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि रविवार, 25 अगस्त 2024 को इसराइल की ओर से हिज़बुल्लाह पर किए गए हमले उसके सैन्य अभियान में ''कहानी का अंत नहीं'' हैं।

कैबिनेट बैठक के दौरान बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम हिज़बुल्लाह पर अचानक हमले कर रहे हैं। यह इसराइल के उत्तर में स्थिति को बदलने और नागरिकों को सुरक्षित उनके घर वापस लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि इसराइली सेना ने नागरिकों और सैनिकों को निशाना बनाकर दागे गए रॉकेटों को तबाह कर दिया है।

बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि देश के मध्य भाग को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले को भी नाकाम कर दिया गया है।

इसराइल पर हमले के बाद हिज़बुल्लाह के प्रमुख ने बयान जारी किया

रविवार, 25 अगस्त 2024

इसराइल ने हिज़बुल्लाह के कई ठिकानों को निशाना बनाकर लेबनान में हवाई हमले किए हैं। वहीं हिज़बुल्लाह ने इसराइल पर 300 रॉकेट दागने का दावा किया।

हिज़बुल्लाह के प्रमुख शेख़ हसन नसरल्लाह ने कहा है कि समूह ने अपने कमांडर फौद शुक्र की हत्या का बदला लिया है, हालांकि इसका बदला लेने में उसे कई कारणों से देर हो गई।

हसन नसरल्लाह ने कहा, "हिज़बुल्लाह ने 110 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इसराइली सेना के एक ठिकाने को निशाना बनाया। ये जगह तेल अवीव से डेढ़ किलोमीटर दूर है।''

हसन नसरल्लाह ने दावा किया कि सभी ड्रोन इसराइली हवाई क्षेत्र में घुसने में सफल रहे।

हसन नसरल्लाह ने कहा कि रविवार, 25 अगस्त 2024 के हमले में हिज़बुल्लाह ने सटीक मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन ज़रूरत पड़ने पर बाद में उन्हें तैनात कर सकता है।

हसन नसरल्लाह ने कहा, "हिज़बुल्लाह ने इसराइल के रिहायशी क्षेत्रों और उसके बुनियादी ढांचे को निशाना न बनाकर हत्या का बदला लेने का निर्णय लिया है।''