केजरीवाल सरकार गिरानी होगी: खतीब खान
आज दिल्ली युवा कांग्रेस के सचिव खतीब खान ने ओखला विधान सभा के शाहीन बाग के सी ब्लॉक का दौरा किया। खतीब खान ने कहा कि शाहीन बाग के सी ब्लॉक के दौरे के दौरान टूटी हुई सड़क और सड़क पर नाली के गंदे भरे देखकर बहुत दुःख हुआ।
शाहीन बाग़ के लोगों का कहना है कि सी ब्लॉक की ये सड़क पिछले एक साल से ख़राब है। इस पर बरसात में पानी भरा रहता है जिस वजह से स्कूल के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अक्सर पानी में गिर जाते हैं। लेकिन यहाँ के एमएलए को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
खतीब खान ने कहा, ''मैं दिल्ली सरकार से और ओखला के एमएलए साहब से कहना चाहता हूँ कि अगर 10 दिनों में ये सड़क ठीक नहीं करवाई गई तो शाहीन बाग़ सी ब्लॉक के लोग सीएम हाउस के बाहर धरना देंगे। आप सब से अपील है कि ये हम सबको आवाज़ उठानी होगी और केजरीवाल सरकार गिरानी होगी।''
RELATED NEWS
