मध्य प्रदेश किसान आंदोलन: राहुल गांधी को पुलिस ने रिहा किया
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मध्य प्रदेश में आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार से मिलने मंदसौर के लिए रवाना हुए थे। हालांकि राहुल को मंदसौर जाने से पहले ही पुलिस ने नीमच में हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी मंदसौर में रोके जाने पर पुलिस अफसर पर गर्म हो गए थे।
राहुल गांधी ने पुलिस अधिकारी से कहा कि आप कैसे रोक सकते हो हमें। यह बोलते हुए राहुल गांधी ने पुलिस अफसर से गाड़ी के आगे से हटने के लिए भी कहा।
बता दें कि राहुल गांधी को हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया गया है।
एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि राहुल गांधी गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिवारवालों से फोन पर बात करेंगे। यहीं नहीं, सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी परिवार से मिले बिना नहीं लौटेंगे।
राहुल गांधी ने बेल लेने से भी इनकार कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार से राहुल गांधी की मुलाकात मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर के पास किसी जगह पर हो सकती है।
करीब एक हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों का प्रदर्शन मंगलवार को उग्र हो गया। पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत हो गई जिसके बाद किसानों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों में आग लगी दी थी।