ओम पुरी की मौत पर उठे सवाल, पुलिस जाँच शुरू
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से उनकी मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ऐसा बताया जा रहा था कि उनकी मौत हॉर्ट अटैक से हुई है, लेकिन मीडिया में आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उनको सिर पर गंभीर चोट लगी थी। उनका देहांत 6 जनवरी को हो गया था।
खबरों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट लगने की बात सामने आई है जिसके बाद पुलिस को अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार है।
अब तक ऐसा माना जा रहा था कि ओम की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद से उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
खबरों की माने तो ओम पुरी जिस बिल्डिंग में रहते थे, पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के साथ-साथ वहां के लोगों से भी पूछताछ करेगी।
इसके साथ ही जल्द ओम की दूसरी पत्नी नंदिता, बेटा ईशान और एक्टर मनोज पाहवा से पूछताछ करेगी। ओम और नंदिता दोनों अलग रहते थे।
ओम 66 साल के थे और उन्होंने 100 से ज्यादा हिंदी और 20 हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था।