केरल बीजेपी दफ्तर पर पुलिस का छापा, बरामद हुए बम और तलवार
केरल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर छापा मारकर तलवार और बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बीजेपी के कन्नूर के पानूर क्षेत्र में स्थित दफ्तर पर छापा मारा था।
बीजेपी के दफ्तर से पुलिस को एक तलवार और तीन स्टील बम मिले हैं। सीपीएम के मार्च पर बम फेंककर हमला करने के बाद यह छापा मारा गया है।
इस हमले का आरोप आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया था।
बता दें, कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर केरल की लेफ्ट सरकार पर निशाना साधा था।
इसके बाद सीपीएम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी देश में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए हमेशा हिंसा और दंगों का सहारा लेती है। बीजेपी ने प्रदेश में हाल ही में जन रक्षा यात्रा भी शुरू की थी, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया था। यह यात्रा केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ शुरू की गई थी।
बता दें, 8 अक्टूबर को केरल के कन्नूर जिले में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) का जुलूस निकल रहा था, जिस पर बम फेंककर हमला किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 5 सीपीएम कार्यकर्ता और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
सीपीएम के कन्नूर जिला सचिव ने आरोप लगाया था कि जन रक्षा यात्रा निकाल रही बीजेपी हमले के पीछे है।
राजनीतिक रूप से संवेदनशील पनूर इलाके में फौरन पुलिस की टुकड़ी भेजी गई थी। इस जिले में पिछले कुछ महीनों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। हमले के बाद सीपीएम ने पनूर और आसपास के इलाके में हड़ताल घोषित कर दी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल भी कन्नूर के चक्करक्कल में बीजेपी ऑफिस के पास आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक गुट के पास से देसी बम और अन्य हथियार बरामद किए थे। पुलिस ने इनसे स्टील बम, तलवार, कुल्हाड़ी और रॉड बरामद की थीं। यह भी सीपीएम और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद मारे गए छापे में मिला था।