
सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान ईरान के राष्ट्रपति चुने गए
सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान ईरान के राष्ट्रपति चुने गए
शनिवार, 6 जुलाई 2024
ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान को जीत मिली है। उन्होंने कट्टरपंथी नेता सईद जलीली को हरा दिया है।
चुनाव नतीजों के मुताबिक़, अब तक गिने गए तीन करोड़ वोटों में से डॉ. मसूद पेज़ेश्कियान को 53.3 फीसदी वोट मिले हैं जबकि जलीली को 44.3 फीसदी वोट मिले हैं।
28 जून 2024 को पहले दौर की वोटिंग में किसी भी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला था। उस दौरान ईरान में अब तक की सबसे कम 40 फीसदी वोटिंग हुई थी।
ईरान में पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की राष्ट्रपति पद पर रहते हुए मई के 2024 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।
इब्राहिम रईसी पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे तभी उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री समेत नौ लोगों की मौत हुई है।
उसके बाद ईरान में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था।










RELATED NEWS
