सलमान के टक्कर में नहीं हैं शाहरुख-अमिताभ
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सभी को पीछे छोड़ दिया है। वो ना सिर्फ सबसे ज्यादा फीस लेने वाले बल्कि सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर बन गए हैं।
पिछले साल टैक्स भरने वाली बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का था। उन्होंने सबसे ज्यादा टैक्स भरा था।
सलमान खान ने 44.5 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा है। सलमान ने पिछले साल 32.2 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स दिया था। सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले की लिस्ट में सलमान के बाद अक्षय का नाम शामिल है। अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ का टैक्स भरा है। तीसरे नंबर पर रितिक का नाम है, उन्होंने 25.5 करोड़ रुपये का एडवांस टैक्स भरा है।
कपिल शर्मा भी बॉलीवुड स्टार को टक्कर देते दिख रहे हैं। कपिल ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 23 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स भरा था। करण जौहर इस लिस्ट में एकलौते डारयेक्टर हैं। टॉप 10 लिस्ट में एक्ट्रेस में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर का नाम शामिल है।