
ओम पुरी की मौत पर ड्राइवर का खुलासा
6 जनवरी को ओम पुरी की मौत वाले दिन सबसे पहले उनके ड्राइवर रामप्रमोद मिश्रा 7 बजे उनके घर पहुंचे थे। वहां पहुंच कर उन्होंने बेल बजाई थी, लेकिन जब ओम पुरी ने गेट नहीं खोला तो ड्राइवर ने अलार्म बजाया जिसके बाद सारे पड़ोसी वहां मौजूद हो गए थे और किसी तरह डुप्लिकेट चाबी का इंतजाम करके घर का दरवाजा खोला।
जैसे ही सब घर के अंदर पहुंचे थे तो सबने देखा कि ओम पुरी किचन के पास गिरे हुए थे। साथ ही उनके सिर से खून बह रहा था जिसके बाद ड्राइवर, ओम की पत्नी नंदिता और पड़ोसी उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
एक अखबार से बात करते हुए रामप्रमोद मिश्रा ने बताया कि 5 जनवरी को ओम पुरी ने मिश्रा को कहा था कि 6 को वह सुबह 7 बजे तक उनके घर आ जाए क्योंकि ओम को वीजा से जुड़े किसी काम के लिए जाना था और फिर खंडाला भी जाना था। ये दोनों की आखिरी बातचीत थी क्योंकि जब अगले दिन रामप्रमोद मिश्रा ओम पुरी के घर पहुंचे थे तब ओम की मौत हो चुकी थी।
रामप्रमोद मिश्रा का कहना है कि ओम बहुत अच्छे इंसान थे और सबकी मदद करते थे। मिश्रा ने कहा, साहब ने मुझसे कहा था कि 14 जनवरी को मेरे गांव आएंगे। मैंने उन्हें कहा था कि आपका हमेशा स्वागत है। लेकिन इससे पहले कि वो आते, उनकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक ओम पुरी का लीवर सिकुड़ा था। जिससे ये माना जा रहा है कि उन्हें शराब पीने की वजह से ही हॉर्ट अटैक आया है। हालांकि इससे पहले जो रिपोर्ट आई थी। उसके अनुसार उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी।










RELATED NEWS
राज कपूर: भारतीय सिनेमा का एक प्रसिद्ध शोमैन
पृथ्वीराज कपूर: भारतीय सिनेमा का एक अग्रणी
मनोज कुमार: भारतीय सिनेमा के देशभक्त
दिलीप कुमार: भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता
साहित्य का 2023 का नोबेल पुरस्कार नार्वे के लेखक यून फ़ोसा को मिला
आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला
सोशल मीडिया, ओटीटी, डिजिटल प्लेटफॉर्म के नियमन के लिए क़ानून बनेगा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की?
एर्टुगरुल गाजी उर्दू | एपिसोड 2 | सीजन 1
एर्टुगरुल गाजी उर्दू | एपिसोड 1 | सीजन 1
शबाना आज़मी कार दुर्घटना में ज़ख्मी हुईं
साहित्य नोबेल पुरस्कार 2018 और 2019 की घोषणा
