टीना मुनीम ने कई एक्टर्स से इश्क लड़ाया
अभी हाल ही में ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुलासा किया था कि एक समय उनके और टीना मुनीम के अफेयर के काफी चर्चे थे। इस अफवाह के कारण उनके और संजय दत्त के बीच मनमुटाव भी हो गया था।
टीना ने एक समय कई दिलों पर राज किया है। बॉलीवुड में देव आनंद उनके पहले प्यार थे, इसके बाद कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनके प्यार के किस्से सुनने को मिले, लेकिन अंत में अनिल अंबानी के रूप में उन्हें सच्चा प्यार मिला। टीना और अनिल अंबानी का प्यार भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
एक भूकंप के झटके ने दोनों दिलों के तार को आपस में मिलाया था। अब आप भी सोच रहे होंगे कि भूकंप के झटके से किसी का दिल कैसे मिल सकता है, तो आइए आज टीना के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी प्रेम के दिलचस्प किस्से।
देव आनंद ने ही पहली बार टीना को फिल्म में लीड हीरोइन के रूप में लॉन्च किया था। ‘देश-परदेश’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। इस फिल्म के बाद देव आनंद की सभी फिल्मों में टीना ही हीरोइन होने लगी थीं। इस बीच दोनों के बीच काफी नजदीकियां भी बढ़ने लगीं। दोनों को पार्टियों में भी साथ में देखा जाने लगा। टीना ने देव आनंद से प्यार की बात भी कबूली थी।
लेकिन, इस बीच टीना की जिन्दगी में संजय दत्त आए। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। टीना संजय को पहले से ही जानती थीं। दोनों ने साथ में ही कॉलेज की पढ़ाई की, लेकिन कॉलेज के बाद दोनों के बीच मुलाकात बंद हो गई थी। इस तरह से पार्टी में काफी समय बाद मिलने की वजह से जल्द ही दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी।
कहा जाता है कि उन दिनों टीना देव आनंद के व्यवहार से खुश नहीं थीं। यही वजह है कि संजय दत्त की तरफ वो आकर्षित हुईं और उन्होंने संजय दत्त के लिए देव आनंद को छोड़ दिया। बाद में सुनील दत्त ने संजय दत्त और टीना मुनीम को लेकर एक फिल्म ‘रॉकी’ बनाई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया।
बता दें कि टीना, संजय दत्त से इस कदर मोहब्बत करती थीं कि उन्होंने 'लव स्टोरी' और 'एक दूजे के लिए' जैसी फिल्में भी ठुकरा दी थी।
संजय दत्त से टीना प्यार तो बहुत करती थीं, लेकिन संजय दत्त के नशे की आदत टीना को पसंद नहीं आती थी। उन दिनों संजय अक्सर नशे में रहते थे। उन्हें ड्रग्स की भी बुरी तरह लत लग गई थी। इस वजह से टीना ने संजय दत्त से भी दूरी बना ली।
जिसके बाद राजेश खन्ना के साथ उनका दिल मिला। टीना मुनीम और राजेश खन्ना 'सौतन' में साथ नजर आए और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।
दोनों के बारे में यह भी कहा जाता है कि राजेश खन्ना के साथ वो लिव इन रिलेशनशिप में रहती थीं। बाद में राजेश खन्ना शादी के लिए राजी नहीं हुए और टीना उन्हें छोड़कर विदेश चली गईं।
1986 में एक शादी समारोह में टीना मुनीम और अनिल अंबानी की मुलाकात हुई। टीना उस शादी के समारोह में काले रंग के कपड़े पहने हुईं थी। उस ब्लैक ड्रेस में टीना को देखकर एक नजर में ही अनिल अंबानी का उन पर दिल आ गया।
टीना उन दिनों एक बड़ी स्टार बन चुकी थीं। टीना का कहना है कि अनिल उन्हें काफी पसंद आए थे। उस शादी में पहली मुलाकात ही उनके प्यार की शुरुआत थी। लेकिन, परिवार के दबाव के कारण अनिल टीना से मिल नहीं पाते थे। अनिल के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि एक एक्ट्रेस उनके घर की बहू बने। इस वजह से अनिल ने टीना से दूरी बना ली।
कहते हैं ना कि सच्चे प्यार को मिलने से कोई नहीं रोक सकता। यहां भी वही हुआ। 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक भयावह भूकंप आया। टीना उस समय अमेरिका में ही थीं। अनिल को भूकंप के बारे में सुनकर रहा नहीं गया और किसी तरह उनका नंबर खोजकर टीना को फोन किया। फोन पर अनिल ने बस इतना पूछा- क्या तुम ठीक हो? टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया।
अनिल के इस बर्ताव से टीना हैरान हो गईं। टीना से भी रहा नहीं गया, उन्होंने दोबारा अनिल से संपर्क किया और इसके बाद दोनों के बीच वापस से बातचीत शुरू हो गई। बाद में परिवार की सहमति के बाद 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई।
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया है कि टीना और उन्होंने साथ में कई फिल्में की थीं, जिसकी वजह से वो दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इस दोस्ती को लोग गलत समझने लगे। यह खबर फैलते-फैलते संजय दत्त तक भी पहुंची जिससे संजय को बहुत झटका लगा।
संजय एक दिन नशे की हालत में नीतू के घर पहुंचे और ऋषि और टीना के अफेयर के बारे में कहने लगे। नीतू ने उन्हें समझाया कि ऐसा कुछ नहीं है टीना सिर्फ उनकी दोस्त है।
ऋषि कपूर ने कहा बाद में जब नीतू से मेरी शादी हुई तब जाकर लोगों की गलतफहमी दूर हुई।
ऋषि बताते हैं कि बाद में संजय और मैं इस बात को याद करके बहुत हंसते थे।