हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या
हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर हमास ने क्या कहा?
बुधवार, 31 जुलाई 2024
ईरान की राजधानी तेहरान में हुई हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर हमास ने बयान जारी किया है।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हमास इसका जवाब ज़रूर देगा।
हमास संचालित अल अक्सा टेलीविज़न चैनल के अनुसार, मूसा अबू मरज़ौक ने इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई क़रार दिया है और कहा है कि इसका जवाब दिया जाएगा।
इसराइल की तरफ़ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है लेकिन कुछ नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
हेरिटेज मिनिस्टर अमिचाय इलियाहू ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हनिया की मौत से दुनिया एक बेहतर जगह बनेगी।
अमिचाय इलियाहू ने सोशल मीडिया पर लिखा है। दुनिया से इस तरह की गंदगी साफ़ करने का यही सही तरीक़ा है।
इसराइली डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ़) ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
आईडीएफ़ ने सीएनएन और फ्रांस की एक न्यूज़ एजेंसी से कहा है कि विदेशी मीडिया से आ रही हनिया की मौत की ख़बरों पर वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।
तेहरान में इस्माइल हनिया के निजी आवास पर एक गाइडेड मिसाइल के ज़रिए हमला किया गया था: सऊदी न्यूज़ एजेंसी
बुधवार, 31 जुलाई 2024
हमास के प्रमुख नेता इस्माइल हनिया की मौत किस तरह से हुई इसके बारे में सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी अल हदात ने बताया है।
अल हदात ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि तेहरान में इस्माइल हनिया के निजी आवास पर एक गाइडेड मिसाइल के ज़रिए हमला किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक़, हमला स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे किया गया। यही बात ईरान के सरकारी मीडिया ने भी कही है।
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड से मान्यता प्राप्त फ़ार्स न्यूज़ ने कहा है कि उत्तरी तेहरान में एक आवास में हनिया ठहरे हुए थे और हवाई हमले में उनकी मौत हुई।
इसराइल से इस्माइल हनिया की हत्या का बदला लेना ईरान का फ़र्ज़ है: अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई
बुधवार, 31 जुलाई 2024
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने कहा है कि वे यह निश्चित करेंगे कि इसराइल को इस्माइल हनिया की कायरतापूर्ण हत्या के लिए पछताना पड़े।
मसूद पेज़ेश्कियान ने यह भी कहा कि ईरान अपनी क्षेत्रीय अखंडता और सम्मान की रक्षा करेगा। समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ मसूद पेज़ेश्कियान ने इस्माइल हनिया को एक बहादुर नेता बताया।
हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया क़तर में रहते थे और वे मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए तेहरान की यात्रा पर थे।
वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने भी कहा कि इस्माइल हनिया की हत्या का बदला लेना ईरान का फ़र्ज़ है।
अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस्माइल हनिया के लिए कई सारे पोस्ट भी किए।
अपनी एक पोस्ट में अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने लिखा, "शहीद हनिया कई सालों से चल रही इस लड़ाई के लिए अपनी ज़िंदगी को क़ुर्बान करने के लिए तैयार थे। उन्होंने इसके लिए अपने बच्चों और सभी चाहने वालों तक को क़ुर्बान कर दिया।''
अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने एक दूसरी पोस्ट में लिखा, "अपराधी और आतंकवादी इसराइल ने हमारे प्यारे मेहमान को हमारी ही ज़मीन पर शहीद कर दिया। हालांकि इससे हमें कष्ट पहुंचा है लेकिन यही इसराइल को कठोर दंड देने की वजह भी बनेगी।''
हमास नेता इस्माइल हनिया की की हत्या पर अलग-अलग देश भी अपनी प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कर रहे हैं।
जॉर्डन ने कहा कि वह इसराइल के हाथों हमास नेता के हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इससे अब और भी ज़्यादा तनाव और अराजकता पैदा होगी।
लेबनान ने भी इस्माइल हनिया की हत्या की निंदा की है। लेबनान के प्रधानमंत्री नज़ीब मिकाती ने बुधवार, 31 जुलाई 2024 की सुबह अपने मंत्रिमंडल के साथ एक आपात बैठक की।
वहीं चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वे इस हत्या का कड़ा विरोध करते हैं। वे क्षेत्र में अधिक अशांति को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन ज़ियान ने कहा कि पूरे ग़ज़ा में एक स्थाई सीज़फ़ायर होना चाहिए।
क़तर ने इस्माइल हनिया की हत्या की निंदा करते हुए उसे एक गंभीर अपराध क़रार दिया।
क़तर के विदेश मंत्रालय ने इसे अंतरराष्ट्रीय और मानवता क़ानून का उल्लंघन बताते हुए यह चेतावनी दी कि यह हत्या और नागरिकों को लगातार निशाना बनाना इस क्षेत्र को और अधिक अराजकता की ओर ले जाएगा और शांति की संभावनाओं को कमज़ोर करेगा।
इसराइल ने अभी तक हमास नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अरब जगत में जंग शुरू होने की आशंकाओं पर अमेरिका के रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
बुधवार, 31 जुलाई 2024
फिलीपींस यात्रा के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है, ''मुझे नहीं लगता है कि मिडिल ईस्ट में कोई व्यापक जंग होगी।''
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, "मेरा मानना है कि कूटनीति के लिए हमेशा जगह होती है।''
हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर लॉयड ऑस्टिन ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि मेरे पास इस मामले पर बोलने के लिए कोई अधिक जानकारी नहीं है।
यह पूछे जाने पर कि क्षेत्र में बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए अमेरिका इसराइल का समर्थन कैसे करेगा? इस पर लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि हमारा उद्देश्य अभी भी तनाव को कम करना है और हालात को सामान्य करना है।
जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय में मध्य पूर्व विषय के प्रोफे़सर नादिर हाशमी ने बीबीसी से कहा है कि हमास के शीर्ष नेता की हत्या से क्षेत्र में पूर्ण रूप से युद्ध भड़कने की आशंका सबसे ज़्यादा है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने हमास के नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर क्या कहा?
बुधवार, 31 जुलाई 2024
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "जो कुछ भी हुआ ना ही हमारे पास उसकी जानकारी थी और ना ही हम उसमें शामिल थे।''
एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "हम इस बारे में अटकलें लगा रहे हैं कि इस घटना का क्या प्रभाव हो सकता है। हालांकि ब्लिंकन ने युद्ध विराम के लिए प्रयास जारी रखने पर भी ज़ोर दिया।''
सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान एंटनी ब्लिंकन ने कहा, "युद्ध विराम के महत्व को कोई भी कम नहीं कर सकता है। यह स्पष्ट रूप से बंधकों के हित में है और उन्हें वापस घर लाना है।''
एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि फ़लीस्तीनी भयानक रूप से पीड़ित हैं। बच्चे, महिलाएं और व्यक्ति ग़ज़ा में हमास की गोलीबारी में फंसे हुए हैं।
इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा पर हमास ने क्या कहा?
बुधवार, 31 जुलाई 2024
हमास ने बताया है कि उसके शीर्ष नेता इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा गुरुवार, एक अगस्त 2024 को ईरान की राजधानी तेहरान में निकाली जाएगी।
इसके बाद उनके शव को क़तर की राजधानी दोहा ले जाया जाएगा, जहां वे पिछले कुछ सालों से रह रहे थे।
आख़िर में इस्माइल हनिया का शव दो अगस्त 2024 को क़तर के लूसेल के एक क़ब्रिस्तान में दफ़नाया जाएगा।
बुधवार, 31 जुलाई 2024 को जारी एक बयान में हमास ने कहा था कि तेहरान स्थित आवास पर हुए हमले में इस्माइल हनिया और उनके बॉडीगार्ड की हत्या की गई है।
इस्माइल हनिया क़तर में रहते थे और लंबे वक़्त से वो ग़ज़ा नहीं गए थे।
हमास ने बताया कि इस्माइल हनिया ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने तेहरान गए थे। समारोह मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को आयोजित हुआ था।
इस्माइल हनिया की जगह कौन ले सकता है?
बुधवार, 31 जुलाई 2024
हमास चीफ इस्माइल हनिया की हत्या के बाद अब इस पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि उनकी जगह कौन ले सकता है?
हालांकि हमास के नए चीफ़ का चुनाव काफ़ी चुनौती भरा हो सकता है और यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे ज़ल्द नहीं निपटाया जा सकता।
हमास के नए चीफ़ के चुनाव में एक ख़तरा यह भी है कि कहीं इससे ईरान समर्थित चरमपंथियों के लिए संगठन में रास्ता ना खुल जाए।
फ़िलहाल येहिया सिनवार इस्माइल हनिया की जगह लेने के लिए सबसे प्रमुख उम्मीदवारों में से एक के तौर पर सामने आए हैं। येहिया सिनवार अभी ग़ज़ा पट्टी में हमास के प्रमुख हैं।
उनको 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल पर हुए हमास हमले का मास्टरमाइंड भी माना जाता है।
येहिया सिनवार के अलावा ख़ालिद मेशाल और ज़हीर जबरीन को भी उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है।
ख़ालिद मेशाल को कम चरमपंथी माना जाता है और वे इस्माइल हनिया से पहले कई सालों तक हमास की कमान भी संभाल चुके हैं। हालांकि ईरान के साथ उनके संबंध कभी भी उतने अच्छे नहीं रहे।
वहीं ज़हीर जबरीन इसराइली जेलों में बंद फ़लस्तीनी क़ैदियों के मामलों की देख-रेख कर रहे हैं। इसके अलावा फ़लस्तीन और इसराइल के बीच क़ैदियों की अदला-बदली पर चल रही बातचीत में भी वे अहम भूमिका निभा रहे हैं।
फिलहाल तीनों ही उम्मीदवार इस्माइल हनिया के डिप्टी के तौर पर काम कर रहे थे।