उत्तराखंड में विराट-अनुष्का की सगाई!
उत्तराखंड में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही सगाई कर सकते हैं।
नरेंद्रनगर के होटल आनंदा में अमिताभ बच्चन और अनिल अंबानी और उनकी पत्नी नीतू अंबानी समेत कई सेलेब्रटी के आने की खबर इस ओर इशारा कर रही है।
ऋषिकेश से 17 किमी दूर नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बुधवार को सोशल साइट्स 'इंस्टाग्राम' पर फोटो साझा की हैं। दोनों इस फोटो में मोर-मोरनी को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
होटल सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को अनिल अंबानी, टीना अंबानी, अमिताभ बच्चन के साथ दो क्रिकेटर यहां आ सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री हरीश रावत भी एक जनवरी को इस होटल में पहुंच सकते हैं। चर्चा यह भी है कि विराट और अनुष्का की सगाई की रस्म नए साल में हो सकती है। फिलहाल दोनों के परिजनों के होटल में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
नरेंद्रनगर थाना प्रभारी मोहम्मद अकरम के अनुसार, बच्चन परिवार या अंबानी परिवार के यहां आने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। अगर होटल प्रबंधन की ओर से फोर्स मांगी गई तो उपलब्ध कराई जाएगी।