किसानों की बदहाल स्थिति और युवाओं की बेरोजगारी की वजह से बीजेपी के खिलाफ वोट पड़े : गुजरात के चीफ सेक्रेट्री

गुजरात के चीफ सेक्रेट्री जे एन सिंह ने कहा है कि किसानों की बदहाल स्थिति और युवाओं का बेरोजगार होना ही वे दो कारण है, जिनके चलते लोगों ने राज्य में बीजेपी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में वोट डाले। लोगों ने ऐसा करके सत्तारूढ़ दल के प्रति अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर की है। जे एन सिंह ने ये बातें गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

बता दें कि गुजरात में हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें सत्तारूढ़ दल को कुल 182 सीटों में से 99 सीटें हासिल हुई, जबकि साल 2012 में 115 सीटें मिली थी। विधान सभा चुनाव में इस बार बीजेपी को 99 सीटें हासिल होने और बीजेपी के खिलाफ वोट पड़ने को लेकर गुजरात के चीफ सेक्रेट्री की यह टिप्पणी ऐसे में बड़ा बयान मानी जा रही है। जे एन सिंह गुरुवार को एपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी) के 12वें रीजनल ऑफिस के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।

उन्होंने इस दौरान कहा, ''चुनाव के दौरान जो दो चीजें स्पष्ट रूप से सामने आई हैं। पहला, किसानों की बदहाल स्थिति। गुजरात भर में किसान परेशान हैं। खासकर सौराष्ट्र में। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ वोट देकर अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया है। ऐसा क्यों हुआ? चूंकि लोगों में इस तरह की भावना थी कि चीजें उनके लिए लाभकारी साबित नहीं हुईं। जबकि दूसरा अहम कारण बेरोजगारी है। युवाओं को नौकरी न मिलना भी बीजेपी के खिलाफ वोट पड़ने की एक वजह है। हर जगह बेरोजगारी है।''

गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी को 99 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीटें मिली। खासकर सौराष्ट्र क्षेत्र में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा, जहां उसे 48 में से सिर्फ 19 सीटें ही मिलीं। जबकि कांग्रेस को 28 सीटें हासिल हुई।