जम्मू & कश्मीर

फारुख अब्दुल्ला का आरएसएस-बीजेपी पर हमला, अब की बार विरोध और बड़े पैमाने पर होगा

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। सोमवार (7 अगस्त) को फारुख ने कहा कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ मिलकर जम्मू और कश्मीर की स्वायत्ता को खत्म करना चाहते हैं।

फारुख अबदुल्ला ने कहा कि यह ही संघ का प्लान है। अबदुल्ला ने आगे कहा, महबूबा ने कहा है कि अगर अनुच्छेद 35A से छेड़छाड़ हुई तो वह कुर्सी छोड़ देंगी, उम्मीद है कि वह अपनी बात पर टिकेंगी।

अबदुल्ला ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, याद करो लोग रातो-रात विरोध में खड़े हो गए थे। अब की बार विरोध और बड़े पैमाने पर होगा।

भारत के संविधान के अनुच्छेद 35A के तहत जम्मू-कश्मीर की विधान सभा के पास विशेषाधिकार है कि वह अपने आधार पर स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करे, साथ ही उन्हें चिन्हित कर विभिन्न विशेषाधिकार भी दे सके।

गौरतलब है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के द्वारा ही जम्मू-कश्मीर भारतीय संघ से जुड़ा है।

अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को कुछ विशेष अधिकार प्रदान करता है।

1954 में संविधान संशोधन के द्वारा अनुच्छेद 35A को संविधान में जोड़ा गया था।

पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थी कि मोदी सरकार इसमें कुछ फेरबदल कर सकती है। इसके लिए मोदी सरकार को संविधान संधोधन विधेयक लाकर अनुच्छेद 35A  में संधोधन करना होगा।

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में भारतीय सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ आज हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।''

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक जिले में एक मई को बैंक की वैन से नकद लूटे जाने की वारदात में शामिल था।

इस वारदात में पांच पुलिसकर्मी और बैंक के दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मौके से दो हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर: शोपियां आतंकी हमले में भारतीय सेना के एक मेजर और सैनिक शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सुरक्षा बलों के 2 जवान शहीद हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, हमले में एक मेजर और एक सैनिक शहीद हो गए। शोपियां के जाईपोरा इलाके में इंटेलिजेंस से खबर मिलने के बाद सेना ने बुधवार देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। घायल हुए जवानों को श्रीनगर में अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मेजर और जवान की मृत्यु हो गई।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हाकिरपोरा गांव में सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है।

इस मुठभेड़ में लश्कर कमांडर अबु दुजाना को भी मार गिराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने मुठभेड़ में पाकिस्तान के अबु दुजाना, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का कमांडर भी था, के मारे जाने की भी पुष्टि कर दी है।

मारे गए आतंकियों को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा था, ''आतंकियों के शवों को बरामद किया जाना बाकी है। शव बरामद होने के बाद ही पहचान कर बता सकेंगे कि मारे गए आतंकियों में अबु दुजाना है या नहीं।''

वहीं दुजाना के मरने की पुष्टि की जा चुकी है।

बता दें 31 जुलाई को चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन तड़के 4 बजे के करीब शुरू किया गया था। जैसे ही सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की तो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इसी बीच इलाके में इंटरनेट सर्विस को भी बंद कर दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में पुलिस पर आतंकी हमला, 6 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में पुलिस पार्टी पर आज (शुक्रवार, 16 जून को) बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमले में 6 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कुछ के घायल होने की भी खबर है।

आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया है। शहीद होने वालों में एसएचओ फिरोज डार भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक एचएचओ के शहीद होने की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुलिस को आतंकी लगातार निशाना बना रहे हैं। गुरुवार को भी आतंकियों ने पुलिस पर दो अलग-अलग जगहों पर हमले किए थे जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे। गुरुवार शाम आतंकवादियों ने श्रीनगर के हैदरपोरा में पुलिस गश्ती दल पर भी हमला किया था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान कुलगाम में शुक्रवार को ही आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई। मुठभेड़ स्थल के पास इस व्यक्ति को गोली लगी थी।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुलगाम के अरवानी गांव में मोहम्मद अशरफ को गोली लगी थी।

सूत्रों के मुताबिक, घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण दम तोड़ दिया।