भारत में मुद्रा योजना के 39.12 लाख खाते एनपीए में तब्दील

भारत में केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने को लेकर पीएम मोदी ने मंगलवार को मुद्रा योजना को लेकर बात की। इस पूरी बातचीत के दौरान उन्होंने इस योजना की उपलब्ध‍ियां गिनाईं।

भारत के प्रधानमंत्री एक तरफ मुद्रा योजना को लेकर तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुद्रा योजना के तहत सारा पैसा बेड लोन बनता जा रहा है।

बता दें कि पिछले तीन साल से चल रही मुद्रा योजना में बैड लोन 11300 करोड़ के आँकड़े को पार कर चुका है। इस पूरे मामले को लेकर जब एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी माँगी तो मिली जानकारी में बड़ा खुलासा हुआ। दरअसल ये जानकारी खुद वित्त मंत्रालय ने आर टी आई के जवाब में दी है।

वित्त मंत्रालय के जवाब के मुताबिक, 30 जून, 2017 तक मुद्रा योजना के 39.12 लाख खाते एन पी ए में तब्दील हो चुके हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इन खातों में 11317.64 करोड़ रुपये बैड लोन बन चुके हैं। जो कि कोई छोटी रकम नहीं है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार जब से सत्ता में है, एन पी ए में लगातार इजाफा होता जा रहा है।