भारत में खुदरा के बाद अब थोक महंगाई दर में भी बढ़ोत्तरी, अक्टूबर में रही 3.59 फीसदी

भारत में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोत्तरी के बाद अब थोक महंगाई दर में भी बढ़ोत्तरी की खबर आ रही है।

अक्टूबर में थोक महंगाई दर सितंबर के 2.60 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 3.59 फीसदी पर रही। अक्टूबर में प्राइमरी ऑर्टिकल्स की महंगाई दर 0.15 फीसदी से बढ़कर 3.33 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर 1.99 फीसदी से बढ़कर 3.23 फीसदी हो गई है।

बताया जा रहा है कि फल, सब्जी, चिकेन, अंडा, मसाले, क्रूड पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोत्तरी के चलते मंहगाई दर में ये बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि चना, अरहर, मसूर, उरद और मूंग के दामों में गिरावट आई है।