बीजेपी विधायक को बलात्कार केस में 25 साल जेल की सज़ा, 10 लाख रुपये का जुर्माना

बीजेपी विधायक को बलात्कार केस में 25 साल जेल की सज़ा, 10 लाख रुपये का जुर्माना

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बीजेपी के स्थानीय विधायक रामदुलारे गोंड को एमपी/एमएलए कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में 25 साल की सज़ा सुनाई है और दस लाख रुपये जुर्माना लगाया है।

12 दिसम्बर 2023 को दोषी क़रार दिए जाने के बाद ही रामदुलारे गोंड को हिरासत में ले लिया गया था।

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "साल 2014 में सोनभद्र के मयूरपुर थाने में पोक्सो एक्ट के तहत रामदुलारे के ख़िलाफ़ मुक़दमा हुआ था। इसकी पूरी विवेचना थाना स्तर पर की गई और सबूत अदालत के समक्ष पेश किए गए। अब माननीय अदालत ने विधायक रामदुलारे गोंड को दोषी क़रार दिया है। उन्हें तीन दिन पहले ही हिरासत में ले लिया गया था।''

एमपी-एमएलए कोर्ट ने आईपीसी की धारा 376 व 201 के तहत विधायक रामदुलारे गोंड को 12 दिसम्बर 2023 को दोषी क़रार दिया था। इसी दिन उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया था।

एमपी-एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां ने अर्थदंड की पूरी राशि पीड़िता को देने का आदेश भी दिया है। एमपी-एमएलए कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद रामदुलारे गोंड की विधायकी जाना भी तय माना जा रहा है।