कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1 : हिंदी खबर
अतुल अग्रवाल, डायरेक्टर एंड एडिटर -इन -चीफ, हिंदी खबर, नोएडा
पत्रकार पुष्प शर्मा साल 2017 में लॉंच हुए यू पी और उत्तराखंड के रीजनल चैनल हिंदी खबर के एडिटर इन चीफ़ अतुल अग्रवाल से भी मिले। हिंदुत्व के एजेंडा और फायर ब्रांड हिंदू नेताओं के प्रमोशन की बात पर अतुल ने बताया कि फ़ेसबूक और ट्विटर के अलावा उनके चैनल के पोर्टल पर 29 मिलियन views हैं। अतुल ने आगे कहा, ''बिल्कुल लाईव चलेगा हमारे यहाँ, हम को proper information मिल जाए, उसका source मिल जाए, वो सब लाईव होगा।'' बातचीत में अतुल इस एजेंडा के लिए पेमेंट 60:40 के अनुपात में कैश में लेने को भी तैयार थे। इसके अलावा अतुल ने बीएसपी, एसपी और काँग्रेस पार्टी के खिलाफ भी स्टोरी करने पर सहमति दी।
RELATED NEWS
ट्रम्प की बीजिंग के साथ लड़ाई में मीम युद्ध
19 April, 2025
चीन अपमान की एक और सदी में प्रवेश नहीं करेगा
18 April, 2025
