रेड लाइट एरिया खोले गए तो कोरोना का ख़तरा कितना बढ़ जाएगा?
भारत में कोरोना संकट के दौर में सेक्सवर्करों की स्थिति पर एक शोध अध्ययन किया गया है। इसके मुताबिक अगर रेडलाइट इलाकों को खोला गया तो अगले एक साल कम से कम चार लाख सेक्स वर्कर कोरोना की चपेट में आएंगे और उनमें हजारों की मौत हो सकती है।
एक सेक्स वर्कर अगर संक्रमित हुआ तो उससे संक्रमण सैकड़ों लोगों तक पहुंच सकता है। इस अध्ययन के मुताबिक कोविड-19 से होने वाली प्रत्येक पांच में तीन मौतें रेडलाइट इलाकों में हो सकती है।
इस शोध अध्ययन के लेखक अभिषेक पांडेय और सह-लेखिका डॉ. सुधाकर वी नूटी का कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को तब तक रेडलाइट इलाकों को बंद रखना चाहिए जब तक कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध ना हो जाएगा।
इस अध्ययन में कोरोना के संकट के दौर में सेक्स वर्करों को स्किल्ड वर्कर बनाने की दिशा में कदम उठाने की अपील भी की गई ताकि इन लोगों के सामने आजीविका का संकट ना रहे और कोरोना संक्रमण पर भी अंकुश रहे।
इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले अभिषेक पांडेय येल यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंफेक्टियस डिजीज मॉडलिंग एंड एनालिसिस से जुड़े हैं जबकि सुधाकर वी नूटी मैसाच्यूटएस जेनरल हॉस्पीटल और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के मेडिसीन विभाग से संबंधित हैं।










RELATED NEWS
काले और अल्पसंख्यकों पर कोरोना महामारी का सबसे ज़्यादा ख़तरा है
क्या ताजमहल के दरवाज़े सैलानियों के लिए फिर से खुलेंगे?
लाइफ़ इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाने के लिए 30 दिनों की मोहलत
बेटी बचाओ बेटी पढाओ का सच
चीन की मछलियों से भारत की मछलियों को खतरा, घड़ियालों के जीवन पर भी संकट
अब गंजेपन की समस्या दूर हो जाएगी, सिर पर फिर से बाल उगाए जा सकते हैं
भारत में यौन संबंध की मांग भी घूस माना जाएगा
हम सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक 377 वार्डिक्ट का स्वागत करते हैं : कांग्रेस
वायु प्रदूषण की वजह से डेढ़ साल कम हो रही है भारतीयों की उम्र
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों को धरती पर रहने नहीं देगा: स्टीफन हॉकिंग
भारत में डॉक्टर मरीजों को सिर्फ 2 मिनट का समय देते हैं
