
भागलपुर में मोहब्बत की सजा: पहले हाथ-पांव तोड़े, फिर दौड़ा कर गोली मारी
बिहार के भागलपुर में प्रेम विवाह से खार खाये दबंगों ने कहर बरपाया है। जिले के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित गौराचक्की में एक युवक को जहां दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी गई, वहीं उसकी मां को भी पीट कर अपराधियों ने अधमरा कर दिया।
प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मृतक के परिजन के मुताबिक, पांच-छह लोगों ने पहले तो घर में घुसकर लोहे के रॉड से हिमांशु की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान युवक के दोनों हाथ-पैर टूट गये।
जान बचाने के लिए भागने की कोशिश में जा छिपे एक दुकान से निकाल लड़की वालों ने छह गोलियां मारीं।
घटना का विरोध करने पर हिमांशु की मां को भी पीट कर अपराधियों ने अधमरा कर दिया।
हमले में गंभीर रुप से घायल हुए हिमांशु की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक आरोपी अशोक यादव को पैर में गोली लगी है जिसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में किया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है। एसएसपी के निर्देश पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।










RELATED NEWS
बिहार चुनाव: एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
क्या फिर से बिहार राजनीति की प्रयोगशाला बनेगा?
