
मिमोह की शादी: मिथुन के चेहरे पर दिखी परेशानी
रेप केस में आरोपी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अपनी खास दोस्त मदालसा शर्मा के साथ शादी कर ली है। दोनों की शादी पहले 7 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन मिमोह पर लगे आरोपों के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया था। इस समय मिमोह जमानत पर बाहर हैं और आज ही उन्होंने अपने पिता के ऊटी स्थित होटल में शादी रचा ली। दोनों की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिनमें आप पूरा वेडिंग एल्बम देख सकते हैं। लेकिन खास बात ये है कि इनमें से एक फोटो में मिथुन परेशान नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में दूल्हा-दुल्हन और बाकी परिवारवाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन मिथुन के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही है। उनका लुक भी काफी सिंपल है। सफेद कुर्ते-पजामे के साथ उन्होंने सर पर काली टोपी लगाई हुई है।
इस दौरान मिमोह और मदालसा के चेहरे पर खुशी नजर आई। दोनों की फोटोज देखकर ये लग ही नहीं रहा था कि पुलिस केस को लेकर उन्हें किसी तरह की परेशानी या तनाव है। बल्कि वो शादी की हर रस्म को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे थे और एक-दूसरे के साथ मस्ती भी कर रहे थे। मिमोह और मदालसा ने जब शादी रचाई तो वहां केवल उनके खास दोस्त और परिवारवाले ही मौजूद थे। जब मीडिया में इनकी शादी की खबरें आई थीं तब बताया गया था कि दोनों सिर्फ परिवारवालों की मौजूदगी में ही सात फेरे लेंगे।
मिमोह की बात की जाए तो उन्हें महाअक्षय के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने साल 2008 में 'जिम्मी' नाम की एक फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद मिमोह का करियर भी थम गया। 'जिम्मी' के बाद मिमोह चक्रवर्ती 'हॉन्टेड' जैसी फिल्मों में दिखाई दिए थे, लेकिन वो दर्शकों के दिलों में अपने पापा जैसी खास जगह नहीं बना पाये। मदालसा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तो बहुत मशहूर नहीं रही हैं, लेकिन वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने साउथ में कई सारी सफल फिल्में की हैं।










RELATED NEWS
साहित्य का 2023 का नोबेल पुरस्कार नार्वे के लेखक यून फ़ोसा को मिला
आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला
सोशल मीडिया, ओटीटी, डिजिटल प्लेटफॉर्म के नियमन के लिए क़ानून बनेगा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की?
एर्टुगरुल गाजी उर्दू | एपिसोड 2 | सीजन 1
एर्टुगरुल गाजी उर्दू | एपिसोड 1 | सीजन 1
शबाना आज़मी कार दुर्घटना में ज़ख्मी हुईं
साहित्य नोबेल पुरस्कार 2018 और 2019 की घोषणा
