सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में दो रुपये की बढ़ोत्तरी, गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में 48 रुपये की बढ़ोत्तरी

भारत में तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपये 34 पैसे और गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 48 रुपये महँगा हो गया है।

राजधानी दिल्ली में आज से सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर 2.34 रुपये बढ़कर 493.55 रुपये का हो गया है। गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 48 रुपये महँगा होकर 698.50 रुपये का मिलेगा।

भारत के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में कीमत क्रमश: 496.65 और 723.50 रुपये हो गई है। मुंबई में कीमत क्रमशः 491.31 और 671.50 रुपये तथा चेन्नई में 481.84 और 712.50 रुपये हो गई है।

उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं, जबकि इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी वाले दाम देने पड़ते हैं। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में दो माह के बाद बढ़ोत्तरी की गई है और गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में पांच महीने के बाद बढ़ोत्तरी की गई है।