भारत में ईएमआई चुकाने में तीन और महीनों की राहत मिली
भारत के केंद्रीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बैंकों का लोन चुका रहे लोगों को राहत देते हुए लोन चुकाने की मियाद को और तीन महीनों के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा की है।
रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ गई है। कोरोना महामारी के कारण सरकार की आय पर बुरा असर पड़ा है।
इससे पहले इसी साल 27 मार्च को आरबीआई ने बैंकों से लोन मोरैटोरियम की अवधि 3 महीनों के लिए बढ़ाने की सलाह दी थी।
रेपो रेट में कटौती
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट की घोषणा की है। रेपो रेट 4.4 फ़ीसदी से कम कर चार फ़ीसदी कर दिया गया है।
रिज़र्व बैंक ने लॉडाउन के बाद लगातार तीन बार रेपो रेट में कटौती की है।
रेपो रेट में कटौती से बैंकों से मिलने वाले क़र्ज़ पर असर पड़ता है। इसका असर ब्याज दरों पर पड़ता है।
रिवर्स रेपो रेट में भी 40 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है और अब ये 3.35 फ़ीसदी हो गया है।