मोदी सरकार में पिछले चार सालों में बेरोजगारी दर बढ़ी है: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कपिल सिब्बल की किताब 'शेड्स ऑफ ट्रुथ' के विमोचन के मौके पर कहा कि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन देश के युवा आज भी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार जो आंकड़े दे रही है, हकीकत उससे कहीं अलग है। बेरोजगारी दर पिछले चार साल में बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि भारत में कृषि की स्थिति बदहाल है। औद्योगिक उत्पादन और विकास की रफ्तार थम गई है।