साइंस लर्निंग

अमरीकी कंपनी मॉडर्ना को बंदरों पर टीके के प्रयोग में कामयाबी मिली

अमरीकी बायोटेक कंपनी मॉडर्ना ने कहा है कि कोरोना वायरस के उनके एक टीके के बंदरों पर प्रयोग के दौरान मिले नतीजे अच्छे रहे हैं।

मॉडर्ना ने कहा कि ये टीका फेफड़ों और नाक के संक्रमण से बचाता है और फेफड़ों की बीमारी को रोकता है।

सोमवार को, इस कंपनी ने इंसानों पर भी टेस्ट शुरू किया जिसमें 30 हज़ार स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं।

कंपनी को अमरीका सरकार ने एक विशेष कार्यक्रम के तहत एक अरब डॉलर का फ़ंड दिया है।

ऑपरेशन वॉर्प स्पीड नाम के इस कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिए किए जा रहे कई प्रयासों को पैसे दिए जा रहे हैं।

क्या अंतरिक्ष में हथियारों का परीक्षण स्पेस वॉर का पूर्व अभ्यास है?

अमरीका और ब्रिटेन ने रूस पर अंतरिक्ष में एक हथियार जैसे प्रोजेक्टाइल को टेस्ट करने का आरोप लगाया है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने इसे 'इन ऑर्बिट एंटी सैटेलाइट वेपन' बताते हुए चिंताजनक बताया है।

इससे पहसे रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि रूस अंतरिक्ष में उपकरण की जांच के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। अब रूस ने अमरीका और ब्रिटेन पर सच को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है और कहा है कि यह कोई हथियार नहीं है।

अमरीका पहले भी अंतरिक्ष में रूस के सैटेलाइट की गतिविधियों को लेकर सवाल उठा चुका है। हालांकि यह पहली बार है जब ब्रिटेन ने ऐसे आरोप लगाए हैं।

अमरीका के असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ़ इंटरनेशनल सिक्योरिटी एंड नॉन प्रॉलिफरेशन, क्रिस्टोफ़र फ़ोर्ड ने कहा, ''इस तरह के एक्शन अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए ख़तरा है और अंतरिक्ष में कचरा पैदा होने की संभावना को बढ़ाते हैं, जो कि सैटेलाइट और स्पेस सिस्टम के लिए, जिस पर दुनिया निर्भर है, बड़ा ख़तरा है।''

अमरीका के स्पेस कमांड के प्रमुख जनरल जे. रेमंड ने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि रूस ने स्पेस में एंटी सैटेलाइट वेपन का टेस्ट किया है।

उन्होंने आगे कहा, ''स्पेस स्थित सिस्टम को विकसित करने और उसको टेस्ट करने की रूस की लगातार कोशिशों का ये एक और सुबूत है। और ये अंतरिक्ष में अमरीका और उसके सहयोगियों के सामनों को ख़तरे में डालने के लिए हथियारों के इस्तेमाल के रूस के सार्वजनिक सैन्य डॉक्ट्रिन के अनुरूप है।''

ब्रिटेन के अंतरिक्ष निदेशालय के प्रमुख एयरवाइस मार्शल हार्वे स्मिथ ने बयान जारी कर कहा, ''इस तरह की हरकत अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए ख़तरा पैदा करती है और इससे अंतरिक्ष में मलवा जमा होने का भी ख़तरा रहता है जो कि सैटेलाइट और पूरे अंतरिक्ष सिस्टम को नुक़सान पहुँचा सकता है जिस पर सारी दुनिया निर्भर करती है।''

दुनिया के सिर्फ़ चार देश - रूस, अमरीका, चीन और भारत ने अब तक एंटी सैटेलाइट मिसाइल तकनीक क्षमता का प्रदर्शन किया है।

भारत ने पिछले ही साल अपने एक सैटेलाइट को मारकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था।

पिछले साल भारत ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ ऑर्बिट (एलइओ) सैटेलाइट को मार गिराया। यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था और तीन मिनट के भीतर इसे हासिल किया गया था।

इसे 'शक्ति मिशन' का नाम दिया गया और जिसका संचालन डीआरडीओ ने किया था। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस उपलब्धि से भारत को प्रतिरोधक क्षमता मिल गई है। अगर भारत का सैटेलाइट कोई नष्ट करता है तो भारत भी ऐसा करने में सक्षम है।

भारत ने तुलनात्मक रूप से कम ऊंचाई पर उपग्रह को निशाने पर लिया था। यह ऊंचाई 300 किलोमीटर थी जबकि 2007 में चीन ने 800 किलोमीटर से ज़्यादा की ऊंचाई पर अपना एक सैटेलाइट नष्ट किया था। 300 किलोमीटर की ऊंचाई इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से नीचे है।

हालांकि नासा प्रमुख का कहना था कि नष्ट किए गए भारतीय उपग्रह के कचरे के 24 टुकड़े आईएसएस के ऊपर चले गए हैं।

जिम ब्राइडेन्स्टाइन ने कहा, ''इससे ख़तरनाक कचरा पैदा हुआ है और ये आईएसएस के भी ऊपर चला गया है। इस तरह की गतिविधि भविष्य के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए प्रतिकूल साबित होगी।''

विज्ञान मामलों के जानकार पल्लव बागला बताते हैं, ''देश सैटेलाइट पर निर्भर होने लगे हैं, देशों की इकोनॉमी कहीं न कहीं सैटेलाइट से जुड़ने लगी है। अगर कोई एक देश किसी दूसरे देश को नुक़सान पहुंचाना चाहता है तो सैटेलाइट को नुक़सान पहुंचा कर वह यह काम कर सकता है, इसकी चर्चा काफ़ी समय से होती आई है।''

बागला आगे बताते हैं, ''जब इतने सैटेलाइट हों और अर्थव्यवस्था उन पर निर्भर होने लगे, तो आपके पास क्या तरीक़ा है? या तो आप कुछ ऐसा बनाएं कि आपका सैटेलाइट कोई नष्ट नहीं कर सके, नहीं तो दूसरे को ये बता दें कि अगर आप हमारी सैटेलाइट पर हमला करेंगे, तो हम भी आपके सैटेलाइट पर हमला कर सकते हैं।''

रूस के उठाए मौजूदा क़दम पर बागला कहते हैं, ''अमरीका आगे बढ़ रहा है, उनके पास एक पूरा स्पेस कमांड है, वायुसेना, थलसेना और नौसेना के अलावा वह स्पेस में भी फ़ौज की तैयारी कर रहा है। लाज़मी है कि रूस भी कुछ न कुछ तो करेगा।''

बागला मानते हैं कि ये देशों के बीच की स्पर्धा है जो पहले से होती रही है और आगे भी जारी रहेगी।

जिन देशों के पास सैटेलाइट गिराने की क्षमता है उनमें से किसी ने भी अभी तक दुश्मन देश के सैटेलाइट पर हमला नहीं किया है। इनका इस्तेमाल अभी तक बस ताक़त के प्रदर्शन के लिए किया गया है।

लेकिन जानकारों का मानना है कि इससे यह नहीं समझ लेना चाहिए कि इनका इस्तेमाल भविष्य में नहीं किया जाएगा।

वैज्ञानिक गौहर रज़ा के मुताबिक़ कोई भी ऐसी टेक्नोलॉजी जो इस्तेमाल की जा सकती है, वो शांति और युद्ध दोनों में ही काम आएगी।

उनके मुताबिक़, ''अंतरिक्ष की भूमिका अहम होने जा रही है। वैसी ही जैसे हवाई जहाज़ के बनने के बाद उनकी भूमिका पहले और दूसरे विश्व युद्ध में थी।''

रज़ा आगे बताते हैं, ''अब जो युद्ध होंगे, उनमें स्पेस की भूमिका सिर्फ़ इसलिए बड़ी होगी क्योंकि इसकी मदद से दूसरे देश को अपाहिज किया जा सकता है।''

सैटेलाइट टेस्ट कोई हथियार नहीं था: रूस

रूस ने कहा है कि उसने अंतरिक्ष में जो सैटेलाइट टेस्ट किया था, वो कोई हथियार नहीं था।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका और ब्रिटेन के आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन पर तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने का आरोप लगाया।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ''15 जुलाई को जो टेस्ट किए गए थे उसने किसी दूसरे अंतरिक्षयाण के लिए कोई ख़तरा पैदा नहीं किया है। और इसने किसी भी अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन नहीं किया है।''

रूस ने कहा कि वो रूस के अंतरिक्ष उपकरणों की देख रेख और उनकी जाँच के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है।

इससे पहले ब्रिटेन और अमरीका ने कहा था कि वो रूस की इन गतिविधियों को लेकर चिंतित हैं।

ब्रिटेन और अमरीका ने आरोप लगाया था कि रूस ने अंतरिक्ष में एक सैटेलाइट से हथियार जैसी कोई चीज़ लॉन्च की है।

ब्रिटेन के अंतरिक्ष निदेशालय के प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा, ''रूस ने हथियार जैसी कोई चीज़ को लॉन्च कर जिस तरह से अपने एक सैटेलाइट को टेस्ट किया है उसको लेकर हम लोग चिंतित हैं।''

बयान में कहा गया है कि इस तरह की कार्रवाई अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए ख़तरा है।

रूस के इस सैटेलाइट के बारे में अमरीका ने पहले भी चिंता जताई थी।

ब्रिटेन के अंतरिक्ष निदेशालय के प्रमुख एयरवाइस मार्शल हार्वे स्मिथ ने बयान जारी कर कहा, ''इस तरह की हरकत अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए ख़तरा पैदा करती है और इससे अंतरिक्ष में मलवा जमा होने का भी ख़तरा रहता है जो कि सैटेलाइट और पूरे अंतरिक्ष सिस्टम को नुक़सान पहुँचा सकता है जिस पर सारी दुनिया निर्भर करती है।''

उन्होंने कहा, ''हम लोग रूस से आग्रह करते हैं कि वो आगे इस तरह के टेस्ट से परहेज़ करें। हम लोग रूस से ये भी आग्रह करते हैं कि अतंरिक्ष में ज़िम्मेदार रवैये को बढ़ावा देने के लिए वो ब्रिटेन और दूसरे सहयोगियों के साथ रचनात्मक तरीक़े से काम करता रहे।''

बीबीसी के रक्षा संवाददाता जोनाथन बेल के अनुसार ब्रिटेन ने पहली बार रूस पर अंतरिक्ष में सैटेलाइट टेस्ट करने का आरोप लगाया है और ये ठीक उसके कुछ दिनों के बाद हुआ है जब ब्रिटेन में इंटेलिजेन्स और सुरक्षा कमेटी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि ब्रिटेन की सरकार रूस से ख़तरे को भाँपने में बुरी तरह नाकाम रही थी।

स्पेस वॉर की आशंका?

इस घटना के बाद अंतरिक्ष में हथियारों की नई तरह की दौड़ शुरू होने की चिंता को जन्म दे सकती है और कई दूसरे देश भी उन तकनीक की जाँच कर रहे हैं जिसका अतंरिक्ष में हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

अमरीका ने कहा है कि रूस का ये वही सैटेलाइट सिस्टम है जिसके बारे में उसने साल 2018 में भी चिंता ज़ाहिर की थी और इस साल भी सवाल उठाया था जब अमरीका ने रूस पर आरोप लगाया था कि उसका एक सैटेलाइट अमरीका के एक सैटेलाइट के क़रीब जा रहा था।

इस ताज़ा घटनाक्रम के बारे में अमरीकी स्पेस कमांड के प्रमुख जनरल जे रेमंड ने कहा है कि इस बात के सुबूत हैं कि रूस ने अंतरिक्ष में स्थित एक सैटेलाइट विरोधी हथियार का टेस्ट किया है।

जनरल रेमंड ने कहा कि रूस ने सैटेलाइट के ज़रिए ऑर्बिट में एक नई चीज़ को लॉन्च किया है।

उनका कहना था, ''स्पेस स्थित सिस्टम को विकसित करने और उसको टेस्ट करने की रूस की लगातार कोशिशों का ये एक और सुबूत है। और ये अंतरिक्ष में अमरीका और उसके सहयोगियों के सामनों को ख़तरे में डालने के लिए हथियारों के इस्तेमाल के रूस के सार्वजनिक सैन्य डॉक्ट्रिन के अनुरूप है।''

बांग्लादेश ने चीन की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की अनुमति दी

बांग्लादेश ने अपने नागरिकों पर चीन की सिनोवैक बायोटेक वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है। बांग्लादेश दक्षिण एशिया का सबसे ज़्यादा जन घनत्व वाला देश है और यहां कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है।

सिनोवैक चीन से बाहर के लोगों का खोज रहा था ताकि उन पर ट्रायल करके देखा जा सके। बांग्लादेश में सिनोवैक के तीसरे चरण के ट्रायल की पुष्टि कोविड 19 पर बनी एक कमिटी के सदस्य ने भी की है। द इंटरनेशनल सेंटर फोर डिज़ीज रिसर्च बांग्लादेश ने कहा है कि अगले महीने से इसका ट्रायल शुरू होगा।

बांग्लादेश मेडिकल रिसर्च काउंसिल के निदेशक महमूद जहान ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, ''हमने रिसर्च प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद चीन को सैद्धांतिक रूप से अनुमति दे दी है। 4,200 लोग ट्रायल में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे और इनमें से आधे को वैक्सीन दी जाएगी। यह ट्रायल ढाका में सात कोविड 19 अस्पतालों में किया जाएगा।''

बांग्लादेश में कोरोना के अभी 204,525 मामले हैं और तीन हज़ार के क़रीब लोगों की मौत हुई है।

सिनोवैक ब्राज़ील में भी इस हफ़्ते तीसरे चरण का ट्रायल करने जा रहा है।

कोरोना वैक्सीन को लेकर ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी को मिली बड़ी कामयाबी

कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी को बड़ी कामयाबी मिली है।

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने जिस वैक्सीन को तैयार किया है वह इंसानों पर सुरक्षित साबित हुई है और उससे इम्यून सिस्टम बेहतर होने के संकेत मिले हैं।

इस वैक्सीन का इस्तेमाल 1,077 लोगों पर किया गया। इन लोगों पर हुए प्रयोग में यह बात सामने आयी है कि वैक्सीन के इंजेक्शन से इन लोगों के शरीर में एंटीबॉडीज़ का निर्माण हुआ है जो कोरोना वायरस से संघर्ष करती हैं।

इस प्रयोग को काफ़ी उम्मीदों से देखा जा रहा है लेकिन अभी इसके दूसरे सुरक्षात्मक उपाय और बड़े समूह पर ट्रायल जारी है।

हालांकि ब्रिटिश सरकार इस वैक्सीन के 10 करोड़ डोज़ का ऑर्डर दे चुकी है।

क्या कोरोना वायरस में आ रहा म्यूटेशन इसे ज्यादा ख़तरनाक बना रहा है?

वायरस में आ रहा म्यूटेशन क्या इसे और ख़तरनाक बना रहा है? दुनियाभर में जिस कोरोना वायरस ने इस वक्त तबाही मचा रखी है, लेकिन ये वो कोरानावायरस नहीं है जो पहली बार चीन से निकला था।

आधिकारिक तौर पर Sars-CoV-2 के नाम से जाना जाने वाला ये वायरस, जिससे दुनियाभर के लोग संक्रमित हो रहे हैं, म्यूटेट हो रहा है।

म्यूटेट होने का मतलब है वायरस के जेनेटिक मटेरियल में बदलाव होना। वैज्ञानिकों ने इस वायरस में हज़ारों म्यूटेशन देखे हैं। हालांकि सिर्फ एक म्यूटेशन ऐसा है जिससे इस वायरस के व्यवहार के बदलाव के संकेत मिले हैं।

तो क्या ये म्यूटेशन वायरस को और ज़्यादा ख़तरनाक और जानलेवा बना सकता है? क्या जिन वैक्सीन से हम उम्मीद लगाए बैठे हैं, उनकी सफलता को भी इससे ख़तरा है?

वैज्ञानिकों ने D614G नाम का म्यूटेशन देखा है जो वायरस की 'स्पाइक' में मौजूद होता है और जिसकी मदद से वायरस हमारी कोशिकाओं में घुस जाता हैं।

चीन के शहर वुहान में फैलने के बाद ये अनुमान है कि वायरस के इस म्यूटेशन को इटली में पाया गया था। यही म्यूटेशन अब दुनिया के 97 प्रतिशत सैंपल में पाया जा रहा है।

क्या मॉनसून और सर्दी में कोरोना से और तबाह होगा भारत?

आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स के रिसर्चरों की संयुक्त स्टडी में पता चला है कि मॉनसून और सर्दी के मौसम में भारत में कोरोना का संक्रमण और तेज़ी से बढ़ेगा।

इस स्टडी में कहा गया है कि बारिश के कारण ताापमान में गिरावट और सर्दी में मौसम का ठंडा होना कोविड 19 के फैलने के लिए अनुकूल होगा। इस स्टडी को आईआईटी भुवनेश्वर में स्कूल ऑफ अर्थ, ओसियन एंड क्लाइमेट साइंस के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर वी विनोज के नेतृत्व में किया गया है।

इस स्टडी की रिपोर्ट का टाइटल है- ''कोविड-19 स्प्रेड इन इंडिया एंड इट्स डिपेंडेंस ऑन टेंपरेचर एंड रिलोटिव ह्यूमिडिटी'। इस स्टडी में 28 राज्यों में कोरोना संक्रमण के फैलने के पैटर्न को भी देखा गया है। विनोज ने कहा है कि तापमान बढ़ने से संक्रमण की रफ़्तार धीमी पड़ती है।

यह स्टडी अभी प्रकाशित नहीं हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस स्टडी की रिपोर्ट से पता चलता है कि तापमान और संबंधित उमस का संक्रमण बढ़ने से संबंध है।

विनोज ने पीटीआई से कहा, "एक डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ता है तो संक्रमण के 0.99 फ़ीसदी मामले कम होने में मदद मिलेगी।"

भारत के ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना संक्रमण का फैलना कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत हैं: आईएमए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को कहा है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति बेहद ख़राब है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा है कि अब भारत के ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना संक्रमण का फैलना कम्युनिटी ट्रांसमिशन के संकेत हैं।

आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. वी के मोंगा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। अब रोज़ 30,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

मोंगा ने कहा, ''देश के लिए ये बेहद ख़राब स्थिति है। इससे जुड़े कई पहलू हैं लेकिन अब ये ग्रामीण इलाक़ों में फैल रहा है। ये एक बेहद ख़राब संकेत हैं।''

मोंगा ने चेतावनी दी कि कस्बों और गाँवों में कोरोना वायरस की रोकथाम करना सरकार के लिए और भी ज़्यादा मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा, ''दिल्ली में तो हम कोरोना की रोकथाम करने में सक्षम हैं लेकिन महाराष्ट्र, केरल, गोवा और मध्य प्रदेश के सुदूर हिस्सों में क्या होगा? राज्य सरकारों को केंद्र सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य संकट को गहराने से रोकना चाहिए।''

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लगातार ख़ारिज किया है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की शुरुआत हो चुकी है।

शनिवार को तिरुवनंतपुरम को तीन कंटेनमेंट ज़ोन में बाँटा गया और 10 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है।

मोंगा ने कहा है कि हर्ड इम्युनिटी और वैक्सीन ही इस बीमारी की रोकथाम का एकमात्र रास्ता है।

उन्होंने कहा, "वैक्सीन के लिए कई ट्रायल और इंसानी ट्रायल होंगे, उसके बाद उसके प्रभावी होने और साइड इफेक्ट को लेकर भी स्टडी की जाएगी।"

ये भी देखना होगा कि इससे विकसित हुई इम्युनिटी कितने दिन बनी रहेगी क्योंकि तमाम मरीज़ों में तीन महीनों से ज्यादा इम्युनिटी देखने को नहीं मिल रही है।

भारत में अभी दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) की एथिक्स कमिटी ने शनिवार को पहली देसी वैक्सीन कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की अनुमति दे दी है।

एम्स सोमवार से वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स की भर्ती शुरू करेगा। भारत की दूसरी वैक्सीन जाइडस कैडिला की ZyCoV भी इसी सप्ताह ह्यूमन ट्रायल के शुरुआती फेज़ में पहुंची है। इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल भारत के कई शहरों में कराया जाएगा।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या रविवार को 10,77,618 पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना से 26,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 6.7 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं।

मच्छरों से SARS-CoV-2 वायरस का संक्रमण इंसानों में नहीं फैलता है: रिपोर्ट

मच्छरों से SARS-CoV-2 वायरस का संक्रमण इंसानों में नहीं फैलता है। इस विषय पर हुई पहली स्टडी में ये बात सामने आई है। साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में यह स्टडी प्रकाशित हुई है।

इस स्टडी में पाया गया कि वायरस मच्छरों की तीन मुख्य प्रजातियों में अपनी संख्या नहीं बढ़ा पाता। इसलिए अगर कोई मच्छर किसी कोरोना संक्रमित को काट भी ले तो इंसानों में वो संक्रमण नहीं फैला सकता।

इस स्टडी के लेखक ने कहा है, "सबसे मुश्किल स्थिति में भी सार्स CoV-2 मच्छरों के ज़रिए नहीं फैलता है। ऐसा तब भी संभव नहीं है जब किसी संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद वही मच्छर किसी और को काटे।''

इस स्टडी की पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने भी इस स्टडी का हवाला देते हुए कहा है कि मच्छर कोविड 19 के संक्रमण का वाहक नहीं बन सकता। हालांकि इसके बाद भी यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना वायरस और जानवर के बीच क्या संबंध हैं?

कोरोना वायरस चीन में वुहान के फिश मार्केट से फैलना शुरू हुआ था। यह माँस और मछली का बाज़ार है और कई तरह के जानवरों का मांस मिलता था। कुछ रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि कुत्ते और बिल्ली भी कोरोना के वाहक हैं लेकिन इसके भी बहुत पुख़्ता सबूत नहीं मिले हैं।

कोरोना वायरस की भारतीय वैक्सीनों का ह्यूमन ट्रॉयल जल्द: आईसीएमआर

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने मीडिया से बताया है कि कोरोना को लेकर भारत में दो वैक्सीन पर काम चल रहा है। उनके मुताबिक इन वैक्सीनों को चूहे और खरगोशों पर किया गया प्रयोग सफल रहा है। इसके बाद भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ने इन वैक्सीनों के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी दे दी है।

भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड और जायडस कैडिला भारत में कोरोना की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भारत बायोटैक इंटरनेशनल लिमिटेड की वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन है।

''अब इन दोनों वैक्सीनों के ह्यूमन ट्रायल की तैयारी चल रही है। वैक्सीन बनाने के लिए दोनों दावेदार अपने क्लीनिकल ट्रायल की जगह तैयार कर चुके हैं। दोनों जगहों पर एक-एक हज़ार लोगों पर वैक्सीन का प्रयोग किया जाएगा।''

बलराम भार्गव ने इस दौरान दूसरे देशों में चल रही वैक्सीन की तैयारियों के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, ''रूस ने अपने वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया को तेज़ी दी है और उनका प्रयोग शुरुआती चरणों में कामयाब रहा है। चीन में भी तेज़ गति से काम चल रहा है। अमरीका में दो वैक्सीन पर तेज रफ़्तार से काम चल रहा है। जबकि ब्रिटेन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बन रही वैक्सीन की प्रक्रिया को तेज़ करने की कोशिश कर रहा है।''