भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चौबीस घंटों मे कोरोना वायरस संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है। देश भर में अब तक कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हुई है।

तबलीग़ी जमात से संबंधित 400 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  चौबीस घंटे में कोरोना के 328 नए मामले सामने आए हैं। तबलीग़ी जमात में शामिल होने वाले 2804 लोग क्वारंटीन में। जिन जगहों से मामले सामने आ रहे हैं वे हमारे लिए हॉटस्पॉट हैं। अब तक 151 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि धार्मिक नेता अनुयायियों को सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने के लिए कहें। मोदी ने राज्यों से कहा है कि सामूहिकता ही हमारी शक्ति है। कोरोनावायरस के साथ युद्ध अभी शुरू ही हुआ है।

भारतीय खाद्य निगम ज़रूरतमंदों को पांच किलो प्रति महीने राशन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। कोविड-19 मरीजों की डायलिसिस के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ़्रेंस की प्रमुख बातें -

- टेस्टिंग प्रोटोकॉल में अभी कोई बदलाव नहीं, लेकिन बदलाव पर चर्चा जारी।
- स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए डेढ़ करोड़ से ज़्यादा पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्युपमेंट्स) का ऑर्डर।
- एक करोड़ एन-95 मास्क के ऑर्डर दिए गए हैं। पीपीई की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की।
- मुख्यमंत्रियों को ज़िला स्तर पर कड़ाई से काम करने के निर्देश।
- आने वाले दिनों में टेस्टिंग, आइसोलेशन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और निगरानी पर ज़ोर।
- राहत शिविरों के लिए गाइडलाइन जारी। शिविरों में काउंसलिंग और ज़रूरी सामानों की सप्लाई अनिवार्य।
- भारत और अन्य देशों में संक्रमण फैलने के तरीके में कोई ख़ास अंतर नहीं।