अंगूरी भाभी ने प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया

'भाभीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकी शिल्पा शिंदे ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शिल्पा का आरोप है कि उनके प्रोड्यूसर उनके साथ अश्लील बातें करते थे। उन्होंने बताया, ''संजय कई बार मुझे छुने की भी कोशिश करते थे।''

शिल्पा ने बताया कि संजय ने शिल्पा को ये धमकी भी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी से बात की तो वो उन्हें शो से निकाल देंगे।

शिल्पा ने मुंबई स्थित मलाड पुलिस स्टेशन में संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

शो के प्रोड्यूसर से शिल्पा की अपनी मेहनताना को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उन्हें शो से बॉयकॉट कर दिया था। यह विवाद काफी बढ़ा था और कई दिनों तक सुर्खियों में रहा।

शिल्पा पर यह आरोप लगाया गया था कि वो हर बार अपनी फी बढ़ाने की डिमांड करती थीं, जबकि शिल्पा का आरोप है कि उन्हें बीमार पड़ने पर भी आराम नहीं करने दिया जाता था।