जोकोविच ने यूएस ओपन जीता, 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार बने

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने डेनिल मेदवेदेव को हरा कर यूएस ओपन जीत लिया है और इसके साथ ही वो 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस स्टार बन गए हैं।

जोकोविच ने टेनिस की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानी जाने वाली मारग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की है।

रविवार, 10 सितम्बर 2023 की शाम को न्यूयॉर्क में हुए इस मुकाबले में सर्बियन खिलाड़ी जोकोविच ने 3 घंटे 17 मिनट के मैच में रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (7/5) 6-3 से हराया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने के बाद यह जीत जोकोविच का सीज़न का तीसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब है। इस सीज़न में उन्होंने सिर्फ़ विंबलडन हारा है।

साल 2021 में जोकोविच ने मेदवेदेव से ये मुकाबला हारा था। खेल के जानकार कह रहे हैं कि उन्होंने रूसी खिलाड़ी से दो साल बाद अपनी हार का बदला ले लिया है। साल 2022 में कोविड की वैक्सीन ना लेने के कारण जोकोविच ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।