भारत ने ड्रोन को तबाह करने वाले मिसाइल का परीक्षण पूरा किया
भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल (QRSAM) के सभी 6 परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
DRDO ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में बताया कि ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 को किया गया ताज़ा परीक्षण भारतीय सेना के मूल्यांकन अभ्यास का एक हिस्सा है।
मिसाइल ने इस दौरान अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। इस मिसाइल को ड्रोन जैसे पायलट रहित यानों को मार गिराने के लिए बनाया गया है।
यह सिस्टम कई चीजों पर नज़र रखने और लक्ष्य को साधने में सक्षम है। इसे विकसित करने में DRDO की कई प्रयोगशालाओं का योगदान रहा है।
QRSAM में इस्तेमाल सभी उपकरणों जैसे बैटरी मल्टीफंक्शन रडार, बैटरी सर्विलांस रडार, बैटरी कमांड पोस्ट व्हीकल और मोबाइल लाॅन्चर को भारत में ही तैयार किया गया है।
यह सिस्टम इतना सक्षम है कि यह मूव करते हुए टारगेट को डिटेक्ट और ट्रैक कर सकता है।