भारत में कोविड-19 का रिकवरी रेट 29.36%: स्वास्थ्य मंत्रालय
पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 1,273 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार शाम को हुई प्रेस वार्ता में दिये हैं।
उन्होंने बताया कि देश में कोरोना का मौजूदा रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत है। इसके अलावा उन्होंने कहा:
- भारत के 42 ज़िलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
- 29 ज़िलों में पिछले 21 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
- 36 ज़िलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं देखा गया है।
- 46 ज़िलों में पिछले सात दिनों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
अब तक देश के 216 ज़िलों में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।