पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच मुलाक़ात: किन मुद्दों पर हुई बात?
जी20 बैठक में हिस्सा लेने भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में वार्ता हुई है।
इस बातचीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने तस्वीरें जारी की हैं।
शनिवार, 9 सितम्बर 2023 से दिल्ली में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है जिसमें शिरकत के लिए दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्ष भारत पहुँच रहे हैं।
भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, "पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत कर रहे हैं। उनके बीच बातचीत कई मुद्दों पर हो रही है और इन वार्ताओं से भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और मज़बूत किया जाएगा।''
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 की शाम जी 20 बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भारत के केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एयरपोर्ट से सीधे होटल गए और इसके बाद पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं में शामिल हुए।