राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह से पूछा- बिकी हुई मीडिया से सेना को क्यों बदनाम करवा रहे हैं?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट पर भारत के केंद्रीय विदेश मंत्री राजनाथ सिंह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पाँच सवाल पूछे हैं।
राहुल गाँधी ने पूछा है -
1. आपने अपने ट्वीट में चीन का नाम नहीं लिख कर भारतीय सेना का अपमान क्यों किया?
2. श्रदांजलि देने में दो दिन क्यों लगे?
3. जब सैनिक मर रहे थे तब आप रैली को क्यों संबोधित कर रहे थे?
4. आप छुप क्यों रहे हैं और अपने 'क्रोनी' मीडिया से सेना को क्यों बदनाम करवा रहे हैं?
5. बिकी हुई मीडिया से भारत सरकार के बजाए सेना को क्यों बदनाम करवा रहे हैं?
विदेश मंत्रियों की बातचीत में शांति स्थापित करने पर ज़ोर
भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद मौजूदा तनाव की स्थिति के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बुधवार को फ़ोन पर बातचीत की है।
भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत ने सोमवार की रात हुई हिंसा की घटना को लेकर विरोध जताते हुए कहा कि यह घटना चीन के उकसावे और पहले से सोची समझी रणनीति के तहत हुई है, जिसके चलते हिंसा हुई और भारतीय सैनिकों की मौत हुई है।
वहीं चीन के विदेश मंत्री ने इस पूरे मामले पर चीन का पक्ष रखा है। दोनों नेताओं ने बातचीत में ज़ोर देते हुए कहा कि भारत और चीन को नरेंद्र मोदी- शी जिनपिंग में बनी सहमति का पालन करना चाहिए। बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद उत्पन्न हालात से ठीक से निपटने पर सहमति जताई है।
दोनों देश इस बात पर तैयार हैं कि सैन्य स्तर की बातचीत में बनी सहमति के मुताबिक ही अब क़दम उठाए जाएंगे। दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति जताई और किसी भी तरफ़ से आक्रामक क़दम उठाए जाने से इनकार किया है।