पीएम मोदी के 'अब की बार ट्रंप सरकार' भाषण पर राहुल ने कसा तंज
अमरीका में पिछले महीने ह्यूस्टन में अमरीकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अबकी बार ट्रंप सरकार' कहने को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्टीकरण दिया है।
जयशंकर ने कहा कि उन्होंने अगले चुनाव के लिए डोनल्ड ट्रंप का समर्थन बिल्कुल नहीं किया और उनके बयान को तोड़-मरोड़कर नहीं पेश किया जाना चाहिए।
भारत के प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी और आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने ट्रंप का चुनाव प्रचार कर विदेश नीति का उल्लंघन किया है।
लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऐसी आपत्तियों को ख़ारिज कर दिया है।
जयशंकर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ''प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं कहा। अगर आप ध्यान से देखें, तो जहाँ तक मुझे याद है वो गुज़रे समय की बात कर रहे थे कि ट्रंप ने इस पंक्ति का इस्तेमाल किया था। तो हमें जो कहा गया, उसे तोड़-मरोड़कर पेश नहीं किया जाना चाहिए।''
मगर विदेश मंत्री के स्पष्टीकरण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है।
राहुल गांधी ने इस ट्वीट में कहा, ''शुक्रिया मिस्टर जयशंकर, जो आपने प्रधानमंत्री की अक्षमता पर पर्दा डाला। उनका समर्थन करने से डेमोक्रेट्स के साथ भारत गंभीर मुश्किल में फंस गया था। आशा है आपके हस्तक्षेप से ये संकट सुलझ पाएगा। आप जब ये कर ही रहे हैं तो उन्हें कूटनीति के बारे में भी थोड़ा सिखाएँ।''
22 सितंबर को ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की शुरुआत में डोनल्ड ट्रंप का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ़ की और उन्हें भारत का सच्चा दोस्त बताया।
मोदी ने राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप के चुनाव प्रचार का ज़िक्र करते हुए कहा, "भारत के लोग अच्छे से ख़ुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप के शब्द "अबकी बार ट्रंप सरकार" भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे।''
दरअसल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनल्ड ट्रंप ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। इस वीडियो के आख़िर में उन्होंने "अबकी बार ट्रंप सरकार" शब्द इस्तेमाल किए थे।
भारत में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने "अबकी बार मोदी सरकार" का नारा दिया था और उसे चुनाव में जीत भी हासिल हुई थी।
हाउडी मोदी कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्रंप के लिए प्रचार करने का आरोप लगाया।
आनंद शर्मा ने लिखा, "मिस्टर प्रधानमंत्री, आपने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में दख़ल न देने के भारतीय विदेश नीति के स्थापित सिद्धांत का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक कूटनीति हितों के लिए अभूतपूर्व झटका है।''
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "अमरीका के साथ हमारा रिश्ता हमेशा से रिपब्लिकन और डेमोक्रेट को लेकर समान रहा है। आपका खुलकर ट्रंप के लिए प्रचार करना भारत और अमरीका जैसे संप्रभु और लोकतांत्रिक देशों में दरार पैदा करने वाला है।''
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आख़िर में लिखा था, "याद रखें, आप भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर अमरीका गए हैं न कि अमरीकी चुनाव के स्टार प्रचारक के तौर पर।''