भारत में अब तक 2902 मामले, 68 की मौत

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों की तादाद बढ़कर 2902 हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक अब तक भारत में कोविड-19 की वजह से 68 लोगों की मौत भी हुई है।

बीते तीन दिनों में भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं।  इनमें से करीब 25 फ़ीसदी मामले दिल्ली में तब्लीग़ी जमात के धार्मिक आयोजन से जुड़े हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 478 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि है। अब तक 183 मरीज़ ठीक हो चुके हैं।