अर्थव्यवस्था

बीजेपी का डाटा हैचेट

बीजेपी का डाटा हैचेट

किसान मुक्ति मार्च: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर, नई दिल्ली में किसानों को संबोधित किया

किसान मुक्ति मार्च: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जंतर मंतर, नई दिल्ली में किसानों को संबोधित किया

मैगनेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे

सभी बैंकों के मैगनेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड 1 जनवरी से बंद हो जाएंगे। इसके लिए एसबीआई समेत सभी बैंक अपने खाताधारकों को मेल व मैसेज के माध्यम से सूचित कर रहे हैं। बैंकों ने सबसे पहले बिना चिप वाले मैगनेटिक स्ट्रिप वाले ही एटीएम कार्ड जारी किए थे। ये बिना चिप वाले एटीएम कार्ड का 31 दिसंबर के बाद प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।

खाताधारक बिना चिप वाले एटीएम कार्ड को दो तरीके से बदलवा सकते हैं। पहला, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दूसरा, अपनी बैंक शाखा में जाकर एक फार्म भरने के बाद एटीएम कार्ड को बदलवाया जा सकता है। फार्म जमा करने के एक सप्ताह के अंदर कार्ड बदल जाएगा।

ऐसे होते हैं मैगनेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड
इसमें पीछे की तरफ काले रंग की पट्टी होती है। इसी काली पट्टी में खाताधारक की पूरी डिटेल रहती है। इससे कार्ड की क्लोनिंग बढ़ जाती है।

इसलिए बदला जा रहा है इन कार्डों को
आरबीआई ने ठगी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए चिप वाले एटीएम कार्ड जारी करने निर्देश दिये हैं। पहले कार्डों को बदलने के लिए जून माह तक का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन अब 31 दिसंबर तक कार्ड बदले जाने हैं।

रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा जयपुर, राजस्थान में कांग्रेस मुख्यालय में एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग

रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा जयपुर, राजस्थान में कांग्रेस मुख्यालय में एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग

मनीष तिवारी द्वारा कांग्रेस मुख्यालय में विधानसभा चुनाव 2018 पर एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग

मनीष तिवारी द्वारा कांग्रेस मुख्यालय में विधानसभा चुनाव 2018 पर एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग

दिसंबर से महंगे हो जाएंगे टीवी, वाशिंग मशीन और फ्रिज

भारत में दिसंबर महीने से टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज और घरेूल उपकरण खरीदना महंगा हो सकता है। यह बढ़ोत्तरी टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियां की ओर से की जाएगी। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और सीमा शुल्क में बढ़ोत्तरी से इन उत्पादों की लागत बढ़ी है। गिरती बिक्री के मद्देनजर कपनियों ने बढ़ी लागत का बोझ ग्राहकों पर डालने के बजाए खुद अस्थायी रूप से वहन किया। लेकिन, अगले महीने से वे इन सामानों की कीमत में सात से आठ प्रतिशत वृद्धि करने की तैयारी में है।

पैनासोनिक इंडिया अपने उत्पादों के दाम में 7 प्रतिशत की वृद्धि करने के लिए तैयार है, जबकि कुछ अन्य कंपनियां पहले ही कीमतों में वृद्धि कर चुकी है।

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ महीने में रुपये में गिरावट आई है, जिसका असर लागत पर पड़ा है। हमने ग्राहकों के लिए बढ़ी लागत मूल्य का बोझ झेलने की काफी कोशिश की, लेकिन बाजार की स्थिति को देखते हुए हमें अगले महीने से दाम में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि करनी होगी।

हायर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रगैंजा ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि भारत में त्योहारी सीजन के बाद कीमतों में वृद्धि प्रभावी होगी क्योंकि त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर लोग टिकाऊ उपभोग की वस्तुएं खरीदते हैं। भारत में त्योहारी सीजन ओणम से शुरू होता है और दशहरा के बाद दीपावली के साथ खत्म होता है। इस दौरान उद्योग की कुल बिक्री में से एक-तिहाई त्योहारी सीजन के दौरान ही हासिल होती है।

हालांकि, सोनी जैसी कंपनियों की फिलहाल मूल्य में संशोधन करने की कोई योजना नहीं है। सोनी इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारी अभी अपने टीवी के मूल्य में संशोधन करने की कोई योजना नहीं है।

भारत में 25 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर

भारत के करीब 25 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। भारत की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने हर माह एक निश्चित सीमा से कम राशि खर्च करने वालों के मोबाइल कनेक्शन बंद करने का प्लान बनाया है। कंपनियों ने प्रति माह न्यूनतम रिचार्ज की सीमा 35 रुपए तय की है। यानी इससे कम खर्च करने वाले करीब 25 करोड़ 2जी  मोबाइल यूजर्स का कनेक्शन बंद कर दिया जाएगा।

35 रुपए प्रतिमाह से कम खर्च करने वाले यूजर्स की संख्या एयरटेल के पास सबसे ज्यादा करीब 10 करोड़ है। जबकि आइडिया और वोडाफोन के 15 करोड़ यूजर्स हैं। इससे पहले कंपनियों ने ऐसे कई प्लान भी शुरू किए हैं जो 35 रुपए में मिल रहे हैं।

भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो डुअल सिमवाला मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और दो से ज्यादा सिम रखते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपने अन्य मोबाइल नंबरों पर कम से कम रिचार्ज कराते हैं। इसलिए एक से अधिक सिम रखने वाले लोगों को भी यह खबर झटका देने वाली है।

प्रत्येक यूजर्स को हर महीने 35 रुपए का रिचार्ज जरूरी करवाने की योजना के पीछे कंपनी का मकसद इनकम बढाना है। एयरटेल के 10 करोड़ यूजर यदि हर महीने 35 रुपए का रिचार्ज कराएं तो कंपनी के खाते में 350 रुपए प्रतिमाह आएंगे। इसके अलावा कंपनियों की कोशिश है कि 2जी यूजर्स 4जी में स्विच कर जाएं और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें जो यूजर्स के लिए काफी खर्चीला है।

मोदी बनाम सीबीआई और आरबीआई: अब मोदी सरकार द्वारा संस्थानों पर हमला किया जा रहा है

मोदी बनाम सीबीआई और आरबीआई: अब मोदी सरकार द्वारा संस्थानों पर हमला किया जा रहा है

भारत में मार्च 2019 तक 50 फीसदी एटीएम बंद हो जाएंगे, नोटबंदी जैसे हालात पैदा होने का खतरा बढ़ा

भारत में उद्योग संगठन कान्फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (कैटमी) ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड और नकदी प्रबंधन योजनओं के हालिया मानकों के चलते मार्च 2019 तक संचालन के अभाव में 50 फीसदी एटीएम बंद हो जाएंगे।

अगर देश में इतनी बड़ी संख्या में एटीएम बंद होते हैं तो लोगों  को कैश निकालने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही लाखों लोगों के बेरोजगार होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है क्योंकि आमतौर पर एक एटीएम से एक से दो लोगों को रोजगार मिलता है।

कैटमी के प्रवक्ता ने कहा कि भारत में इस समय तकरीबन दो लाख 38 हजार एटीएम हैं जिनमें से एक लाख ऑफ-साइट और 15,000 से अधिक व्हाइट लेबल एटीएम समेत 1 लाख 13 हजार एटीएम बंद हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि एटीएम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के लिए विनियामक दिशानिर्देश, नकदी प्रबंधन मानकों की हालिया शर्तें और कैश लोडिंग की कैसेट स्वैप पद्धति के कारण संगठन को बाध्य होना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कदम से उद्योग में भारी बेकारी भी आएगी जो पूरी अर्थव्यवस्था में वित्तीय सेवाओं के लिए हानिकारक होगी।

राफेल डील घोटाले पर कांग्रेस मुख्यालय में पवन खेरा द्वारा एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग

राफेल डील घोटाले पर कांग्रेस मुख्यालय में पवन खेरा द्वारा एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग