विशेष

लेबनान में तलाक

ये फिल्म लेबनान में तलाक पर बनी है। यह लेबनान में होने वाले तलाक पर व्यापक प्रकाश डालती है।

पश्चिमी एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग के 2000 और 2013 के वर्ष के बीच के आंकड़ों के अनुसार, लेबनान में तलाक की दर में 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

'मैं सद्दाम हुसैन को जानता था'

पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को 30 दिसंबर, 2006 को फांसी पर चढ़ाकर मार डाला गया, उनकी मृत्यु भी उसके जीवन की तरह विवादों से भरा रहा।

सद्दाम हुसैन की विनम्र शुरुआत हुई, लेकिन अपने सरल, क्रूर दक्षता से सद्दाम में अंततः सत्ता पर नियंत्रण कर लिया। 1979 तक उसका इराक पर पूर्ण नियंत्रण था और दुनिया के मंच पर एक प्रमुख व्यक्ति बन कर उभरा।

'आई न्यू सद्दाम' 2007 में अल जजीरा अंग्रेजी पर पहली बार प्रसारित किया गया।

धर्मयुद्ध: एक अरब परिप्रेक्ष्य - भाग 3: एकीकरण

'धर्मयुद्ध: एक अरब परिप्रेक्ष्य' के तीसरे एपिसोड में, हम पता लगाएंगे कि कैसे सालाह ईद-दीन ने मुस्लिम राज्यों को एकीकृत किया और जेहादियों से यरूशलेम के पवित्र शहर पर फिर से कब्जा किया।

8 नवंबर की नोटबंदी के बाद पूरा देश लाइन में खड़ा है

मोदी सरकार ने फिर से बेतुका कदम उठाया है। नोटबंदी जैसा बेवकूफीभरा कदम उठाने के बाद फिर हवाई तीर चलाया है जिसका कोई परिणाम नहीं आने वाला है। जैसा कि कांग्रेस वाईस प्रेजिडेंट राहुल गाँधी ने नोटबंदी को मोदी सरकार का मूर्खतापूर्ण कदम कहा। 8 नवंबर की नोटबंदी के बाद पूरा देश लाइन में खड़ा है। इससे बाद भारी तादाद में लोगों ने अपने-अपने खातों में 2 लाख रुपये या इससे ज्यादा की रकम जमा की। अब सरकार की नजर उन खातों पर है जिसमें नोटबंदी के बाद 2 लाख या उससे ज्यादा की रकम जमा की गई है।

इस सिलसिले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को निर्देश जारी किया है। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि नोटबंदी के बाद जिन खातों में 2 लाख या उससे ज्यादा की रकम जमा की गई है उन खातों को जब तक पैन कार्ड से लिंक न किया जाए या फिर फॉर्म 60 भर कर ना दिया जाए, तब तक उसके लेन-देन पर रोक लगा दिया जाए।

दरअसल मोदी सरकार को आशंका है कि कुछ पैसों के लालच या फिर दवाब में भारी तादाद में लोगों ने अपने खाते में दूसरे लोगों के पैसों को जमा करा दिया है। लिहाजा ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए रिजर्व बैंक ने ये निर्देश जारी किया है।

पैन कार्ड से लिंक करना या फिर फॉर्म 60 भरना कोई मुश्किल काम नहीं है जो दूसरों के अकाउंट में पैसा जमा करा सकते है। अगर ये सच है तो मोदी सरकार के इस कदम को भी बेअसर कर सकते हैं। इसलिए मोदी सरकार और उनके नोटबंदी के सिपहसलारों को हवाई किला खड़ा करने की जगह प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

सबसे बड़ा सवाल कि मोदी सरकार के इस कदम से कोई फर्क पड़ेगा या नोटबंदी की तरह टॉय-टॉय फिस्स हो जायेगा ! क्या वाकई ऐसे लोगों पर रिज़र्व बैंक शिकंजा कस पायेगा? क्या दो लाख पर टैक्स लगता है?

दरअसल ये सब मोदी सरकार की लोगों को कैश नहीं देने की कवायद है। इससे नोटबंदी पर मोदी सरकार कुछ दिनों तक अपनी असफलता छिपा सकती है, लेकिन यह लंबे समय तक चलने वाला नहीं है।