खेल

साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने गए विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 'साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर' को मिलने वाले प्रतिष्ठित 'पाली उमरीगर पुरस्कार' के लिए नामित किया गया है जबकि ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को 'द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन' के लिए 'दिलीप सरदेसाई पुरस्कार' मिलेगा।

वर्ष 2011-12 और 2014-15 के बाद कोहली को तीसरी बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। कोहली खेल के तीनों प्रारूपों में भारत के शीर्ष स्कोरर रहे और इस पुरस्कार के हकदार थे। अश्विन भी दिलीप सरदेसाई पुरस्कार दूसरी बार हासिल करने वाली पहले क्रिकेटर बनेंगे। इन पुरस्कारों को भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को सम्मानित करने के लिए शुरू किया गया था।

अश्विन को सबसे पहले 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की श्रृंखला में मैन ऑफ द सीरीज बनने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया था। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला के दौरान भी अश्विन मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने चार टेस्ट में दो शतक जड़े और 17 विकेट चटकाए। बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों की समिति में एन राम, रामचंद्र गुहा और डायना इडुल्जी शामिल हैं। समिति राजिंदर गोयल और पदमाकर शिवालकर को पहले ही कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुन चुकी है। मुंबई क्रिकेट संघ को रणजी ट्रॉफी, सीके नायुडू ट्राफी और महिला प्लेट लीग ग्रुप जीतने के लिए सत्र (2015-16) का सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ चुना गया। वे कूच बेहार ट्रॉफी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी और महिला वनडे एलीट ग्रुप में उप विजेता रहे।

इससे पहले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को 10वें सालाना ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान' चुना गया था। कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए पिछले साल 12 टेस्ट में से नौ में जीत दिलायी थी। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 198 गेंद में 258 रन की शानदार पारी के लिए टेस्ट में 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन' करने का पुरस्कार जीता। स्टोक्स के साथी स्टुअर्ट ब्राड के तीसरे टेस्ट में 17 रन देकर छह विकेट चटकाने वाले प्रदर्शन ने इंग्लैंड के लिये सीरीज में जीत सुनिश्चित की जिसकी बदौलत उन्हें लगातार दूसरे साल 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज' चुना गया।

पूर्व महान क्रिकेटरों, ईएसपीएनक्रिकइंफो के वरिष्ठ संपादकों, लेखकों और वैश्विक संवाददाताओं की स्वंतत्र ज्यूरी ने विजेताओं का चयन किया जिसमें इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईसा गुहा, सम्बित बाल, कर्टनी वॉल्श, मार्क बुचर और साइमन टफेल शामिल थे। सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्विंटन डि कॉक की 178 रन की पारी किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है और इसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी प्रदर्शन चुना गया।

गुरमेहर कौर ने विरेंदर सहवाग को कहा, मेरे खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने के लिए शुक्रिया

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में दो छात्र संगठनों के बीच हिंसक भिड़ंत के बाद एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाने वाली गुरमेहर कौर ने खुद को पूरे आंदोलन से अलग कर लिया है। 2016 में जब उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के नेताओं से शांति वार्ता करने की अपील करता एक वीडियो बनाया था, तब कौर पहली बार चर्चा में आई थीं।

हालांकि अब उनकी एक फेसबुक पोस्‍ट ने भारत में एक अलग बहस को जन्‍म दे दिया है। कारगिल शहीद की बेटी, गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, उन्‍हें 'चुनावी शिगूफा' बताया गया। इस बीच, कई आवाजें उनके समर्थन में भी उठीं, मगर पूरे हंगामे से वह खुद बेहद दुखी हैं।

रेडिफ डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने साफ किया कि वह किसी स्‍टूडेंट यूनियन का हिस्‍सा नहीं, बस दिल्‍ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा भर हैं। उन्‍होंने यह भी साफ किया कि उन्‍हें जो बलात्‍कार की धमकियां मिली थीं, उनके बारे में वह निश्चित तौर पर नहीं कह सकतीं कि ऐसा एबीवीपी की तरफ से किया गया या नहीं।

गुरमेहर कौर ने बताया कि उन्‍हें फेसबुक पर रेप की धमकियां मिलीं और एक शख्‍स ने उन्‍हें कहा कि '2017 उनकी जिंदगी का आखिरी साल होगा।'

कौर के मुताबिक, उन्‍होंने शिकायत दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरमेहर ने बीजेपी सांसद प्रताप सिम्‍हा के ट्वीट जिसमें उन्‍होंने कौर की तुलना दाऊद इब्राहिम से की थी, पर टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया।

कौर के अभियान पर क्रिकेटर विरेंदर सहवाग ने चुटीला ट्वीट किया था, जिसे बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हूडा ने भी सराहा।

इस पर कौर ने कहा कि 'मुझे मिल रही नफरत को और भड़काने के लिए मैं विरेंदर सहवाग का धन्‍यवाद करती हूं। आखिर में, मैं एक 20 साल की लड़की हूं और अगर विरेंदर सहवाग और रणदीप हूडा अपनी पोजिशन का इस्‍तेमाल मेरे खिलाफ करना चाहते हैं तो ठीक है। ये उनके लिए अच्‍छा है।'

आठ गेंदों में ही गिर गए भारत के चार विकेट

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दौरान भारत की पहली पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। लगातार विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्‍लेबाज दबाव में आ गए और विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया।

पूरी की पूरी भारतीय टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उसके पास 155 रनों की लीड है और मैच में 10 सत्रों का खेल अभी बाकी है। भारतीय पारी के 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल वॉर्नर को कैच थमा बैठे।

गेंदबाज स्‍टीव ओ’कीफी की अगली गेंद पर अश्विन ने एक रन लेकर खाता खोला। चौथी गेंद पर सहाने ने सेकेंड स्लिप पर हैंड्सकॉम्‍ब को कैच दे दिया। पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना। मगर ओ’कीफी के ओवर की आखिरी गेंद पर साहा स्लिप में ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

34वां ओवर करने आए नाथन लायन ने तीसरी गेंद पर अश्विन को हैंड्सकॉम्‍ब के हाथों कैच कराकर भारत को सातवां झटका दिया। इस तरह आठ गेंदों के भीतर ही भारत के चार विकेट गिर गए जिसके बाद टीम इंडिया ताश के पत्‍तों की तरह बिखरती चली गई। 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर ओ’कीफी ने जयंत यादव को आउट कर भारत को आठवां झटका दिया।

भारत की पारी शुरू से ही ट्रैक से भटकी नजर आई। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 10 रन बनाकर आउट हुए तो चेतेश्‍वर पुजारा भी 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद कप्‍तान विराट कोहली से सबको एक कप्‍तानी पारी की अपेक्षा थी मगर वह तीन साल बाद, 104 पारियां खेलकर टेस्‍ट मैच में शून्‍य पर आउट हुए।

भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ही अर्द्धशतक लगाने में कामयाब हो पाए। भारत के सिर्फ तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से स्‍टीव ओ’कीफी ने 36 रन देकर 6 भारतीय बल्‍लेबाजों का शिकार किया। मिशेल स्‍टार्क ने दो और हेजलवुड और लायन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, ऑस्‍टेलिया की पहली पारी 260 रनों के स्‍कोर पर समाप्‍त हुई। पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाकर खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही आखिरी विकेट गंवा दिया।

बीएमसी चुनाव: सचिन तेंदुलकर ने वोट डाले

बीएमसी चुनाव: सचिन तेंदुलकर ने वोट डाले

फुटबॉल: चैंपियन लीसेस्टर सिटी का संकट

फुटबॉल: चैंपियन लीसेस्टर सिटी का संकट

आईपीएल नीलामी 2017: मजदूर के बेटे और तीन साल पुराने क्रिकेटर की खुली किस्‍मत

आईपीएल 2017 के लिए 20 फरवरी को हुई नीलामी में तमिलनाडु के एक मजदूर के बेटे को अच्‍छी कीमत मिली है। उधर, तीन साल पहले ही कॅरिअर शुरू करने वाले एक अफगानी खिलाड़ी को भी आईपीएल टीम में जगह मिल गई है।

25 साल के थंगरासू नटराजन के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्‍हें किंग्‍स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़ रुपए में खरीदा। इस टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग उनसे काफी प्रभावित हैं। वह पहले भी नटराजन को कमाल का पेस बॉलर बता चुके हैं। शायद यही वजह रही कि पंजाब ने महज 10 लाख रुपए बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को तीन करोड़ रुपए देकर अपना बना लिया।

18 साल के अफगान खिलाड़ी राशिद खान भी चार करोड़ में बिकने पर बेहद खुश हैं। उन्‍हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। पूरे चार करोड़ देकर। बेस प्राइस (50 लाख) से आठ गुना ज्‍यादा।

इशांत शर्मा ने अपनी मूल कीमत दो करोड़ रुपए रखी और उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ा। दोनों दौर में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

दिग्गज खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा ने अपना आधार मूल्य केवल 50 लाख रुपए रखा था, लेकिन उन पर टेस्ट विशेषज्ञ का ठप्पा लगा हुआ है जो उनके खिलाफ गया।

इरफान पठान को एक अलग तरह की वास्तविकता के कारण बाहर ही रहना पड़ा। पठान जूनियर को लेकर एक व्यंग्य चल रहा है कि वह 'जनवरी से जून' तक के क्रिकेटर हैं जो कि आईपीएल नीलामी से पहले ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

इरफान को भले ही बुरा लग रहा होगा, लेकिन उनकी तेजी पहले जैसी नहीं रही और वह बड़े हिटर भी नहीं हैं। हालांकि मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में उनके एक दो अच्छे प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा है।

जो धारणा पुजारा के लिये नकारात्मक हुई, वही राजस्थान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी के लिये सकारात्मक बनी जिन्हें रायल चैंलेंजर्स ने दो करोड़ रुपए में खरीदा।

अनिकेत भारतीय टेस्ट टीम के लिये नेट्स पर नियमित तौर पर गेंदबाजी करते रहे हैं और कप्तान विराट कोहली लगातार उनका सामना करते रहे हैं। कोहली को पता है कि अनिकेत क्या कर सकते हैं और इसलिए आरसीबी ने उनके लिये लगातार बोली लगायी।

अश्विन ने 36 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने मेहमान टीम का आखिरी विकेट चटकाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अश्विन ने कप्तान और शतकधारी मुशफिकुर रहीम का विकेट लेते ही 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला।

अश्विन ने वो कर दिखाया है जो शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर सके।

अश्विन ने मुशफिकुर का विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

अश्विन से पहले ये रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम था। लिली ने 48 मैचों में 250 विकेटों का आंकड़ा छुआ था, जबकि अश्विन ने ये कमाल महज 45 टेस्ट में कर डाला।

अश्विन ने इस मैच में दो विकेट अपनी झोली में डाले। बांग्लादेशी पारी के 128वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मुशफिकुर को अश्विन ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर इतिहास रच डाला।

अश्विन के लिए साल 2016 कई उपलब्धियों से भरा रहा। इस साल वो टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे। इसके अलावा आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुने गए।

भारत की ओर से अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जबकि सबसे तेज 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के जॉर्ज लोमैन के नाम पर है।

लोमैन ने 16 जबकि अश्विन ने 18 टेस्ट मैचों में विकेटों की सेंचुरी पूरी की थी।

अंगोला के फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़, 17 की मौत

दक्षिणी अफ्रीका के देश अंगोला में एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मचने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

अंगोला और पुर्तगाल की मीडिया के अनुसार, यह दुर्घटना कल उत्तर-पश्चिमी शहर उइगे के एक स्टेडियम में हुई। दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि सैकड़ों लोग स्टेडियम के एक दरवाजे की ओर दौड़े पड़े और इस दौरान कुछ लोग गिर गए और पैरों के नीचे दब गए।

पुर्तगाली समाचार एजेंसी लूसा ने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी मौत दम घुटने से हुई। एंगोला की सरकारी समाचार एजेंसी लूसा और एंगोप के अनुसार, मरने वालों की संख्या 17 है।

राष्ट्रपति जोस एडुआर्डो दोस सांतोस ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों की मदद करने के साथ ही जांच शुरू करने का निर्देश दिया।

दर्शक राष्ट्रीय गिराबोला प्रतिस्पर्धा में घरेलू टीम सांता रीता डी कासिया और रीक्रिएटिवो डी लिबोला के बीच पहले मैच को देखने के लिए गए हुए थे।

विराट की डबल सेंचुरी: तोड़ा सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

हैदराबाद में भारत के कप्तान विराट कोहली के लगातार चौथे टेस्ट सीरीज में चौथे दोहरे शतक के रिकॉर्ड से भारत ने बांग्लादेश के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 687 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की।

बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट गंवाकर 41 रन बना लिये थे। उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार का विकेट झटका।

कोहली ने 204 रन की पारी खेली और उन्होंने इस तरह महान सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने लगातार सीरीज में तीन दोहरे शतक लगाये थे।

कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज (200), न्यूजीलैंड (211) और इंग्लैंड (235) के खिलाफ दोहरे शतक जड़े थे।

टीम भारत का छह विकेट पर 687 रन का स्कोर भी विश्व रिकॉर्ड है क्योंकि कोई भी टीम इससे पहले लगातार तीन टेस्ट मैचों में 600 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सकी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई और चेन्नई में ऐसा किया था।

क्रिकेट मैच के बीच हुआ हमला, खिलाड़ी मैदान पर लेट गए

जोहांसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया।

श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर ऐसा कुछ हुआ कि सभी खिलाड़ी मैदान पर ही लेट गए।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मैच का 27वां ओवर फेंका जा रहा था तभी मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।

मैदान पर इतनी मधुमक्खियां आ गईं कि मैच को रोकना पड़ गया। जब मैच रोका गया तब श्रीलंका ने 26.3 ओवर में चार विकेट पर 117 रन बना लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस गेंदबाजी कर रहे थे और श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला और असेला गुणारत्ने बल्लेबाजी कर रहे थे। अचानक मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।

इतनी सारी मधुमक्खियां थीं कि मैदान पर मौजूद सभी क्रिकेटर पेट के बल लेट गए।

हालात इतने बिगड़ गए कि प्रोफेशनल बीकीपर्स को बुलाना पड़ गया। काफी देर के लिए मैच को रोकना पड़ गया।

2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में हो रहे टेस्ट मैच के दौरान भी ऐसा हो चुका है। तब भी मधुमक्खियों के हमले के कारण मैच रोकना पड़ा था।