विडियो

कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1 : यूएनआई

यूएनआई

नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ब्युरो चीफ़, लखनऊ
 
भारत और दुनिया में करीब एक हज़ार subscribers जिसमें अख़बार, रेडियो, टेलिविजन नेटवर्क, वेबसाइट, सरकारी दफ़्तर के अलावा प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर corporations शामिल हैं ने यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया यानि यूएनआई को सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी की फहरिस्त में शुमार किया हुआ हैं। भारत के हर राज्य की राजधानी के अलावा लगभग हर बड़े शहर में यूएनआई के न्यूज़ ब्युरो हैं। ऐसे ही एक ब्युरो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार पुष्प की मुलाक़ात होती है ब्युरो चीफ़ नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव से। हिंदुत्व का एजेंडा और पॉलिटिकल satire चलाने की बात पर श्रीवास्तव ने कहा, ''हाँ तो फिर क्या चिंता है, फिर तो हो ही जाएगा, फिर क्या दिक्कत है, वो तो हो ही जाएगा, उसमें तो कोई दिक्कत नहीं है।''

कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1 : उमर उजाला

अमर उजाला :
अनुज त्यागी, डिप्टी जी एम (मीडिया सोलूशन्स) नोएडा; नवजीत कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर, ऊना,हिमाचल प्रदेश;  मोहित शर्मा, एसोसिएट वाईस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) भरपूर सिंह, जी एम (मीडिया सोलूशन्स); कंवलजीत सिंह, सीनियर मार्केटिंग मैनेजर (मीडिया सोलूशन्स), चंडीगढ़; संजीव रस्तोगी, डिप्टी मैनेजर (मीडिया सोलूशन्स), मेरठ; हरप्रीत कौर, मैनेजर सेल्स, मुंबई;  हिमांशु गौतम, बिज़नेस हेड; आशीष विमल गर्ग, सीनियर मैनेजर, अमर उजाला डॉट कॉम , दिल्ली।

भारत की आज़ादी के एक साल बाद आगरा से शुरू हुए हिन्दी भाषा के अखबार अमर उजाला के अब 19 संस्करण है जो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली एनसीआर से छपते है। इंडियन  रीडरशिप सर्वे के मुताबिक, अमर उजाला के पाँच मिलियन (50 लाख) पाठक है। अमर उजाला की ही कर्मचारी के मुताबिक, अमर उजाला के फ़ेसबूक पर 72 लाख, ट्विटर पर 7 लाख, इंस्टाग्राम पर 2 लाख फेल्लोवेर्स है। इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंटैंट से छेड़छाड़ होने पर किस हद तक देशभर में पाठकों को प्रभावित किया जा सकता है। वरिष्ठ पत्रकार पुष्प शर्मा ने अमर उजाला के विभिन्न शहरों में तैनात नौ अधिकारियों से मुलाक़ात की। पुष्प सबसे पहले अनुज त्यागी, डिप्टी जी एम (मीडिया सोलूशन्स) नोएडा  से मिले और अपना एजेंडा जिसमें हिन्दुत्व के साथ jingles द्वारा पॉलिटिकल rivals पर कटाक्ष, मोहन भागवत के भाषण के प्रचार के बारे में बात की और पूछा कि कैसे इसे प्रिंट और डिजिटल दोनों माध्यमों पर चलाया जा सकता है। जवाब में अनुज त्यागी ने कहा, ''हाँ वो आपको विडियो प्रमोशन हो जाएगा, विडियो बना लीजिए तीन चार मिनट का वो विडियो लाइव हो जाएगा''। शर्मा के एजेंडा दोहराने पर त्यागी ने जवाब दिया, ''That I will check with my editorial department. That is not an issue.''

कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1 : डीएनए

डीएनए

अरूण शिंदे, साउथ रिजन हेड; आराध्या कुलश्रेष्ठ, मैनेजर स्पेशल इनिशिएटिव्स, डीएनए (डेली न्यूज़ एंड एनालेसिस); रजत कुमार, चीफ रिवेन्यू ऑफिसर, ज़ी सिनर्जी

साल 2005 में लॉन्च होने के बाद से लगातार मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, जयपुर, बैंगलुरू और इंदौर से प्रकाशित होने वाला डीएनए ... आज मुंबई में दूसरा सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अंग्रेजी अखबार है। ज़ी और दैनिक भास्कर के ज्वाइंट वेंचर वाले डीएनए अखबार का मुंबई में जबरदस्त सर्कुलेशन है। हर रोज़ इसकी करीब 4,56,000 कॉपियां महानगर में बेची जाती हैं, इससे पता लगता है कि ये मायानगरी में कितना लोकप्रिय है खासकर एक ऐसे युग में जहां अखबारों में खबरों की जगह दिन-ब-दिन सिकुड़ती जा रही है। करीब एक दशक के भीतर इस अखबार ने जबरदस्त लोकप्रियता और प्रतिष्ठा हासिल की है। पुष्प शर्मा ने ये जानने की कोशिश की कि क्या वाकई डीएनए अखबार के मार्किटिंग अधिकारी भी इस प्रतिष्ठा को बनाए रखने में सजग हैं।

अफसोस की बात ये है कि अपने क्लाइंट को खुश करने के लिए अरूण शिंदे और उनकी सहयोगी आराध्या कुलश्रेष्ठ ने सभी नियमों को तक पर रख दिया था। ये जानने के लिए कि क्यो ये दोनों खुद फैसले लेने की क्षमता रखते हैं, पुष्प शर्मा ने इनसे कहा कि वो मार्किटिंग डिपार्टमेंट के किसी बड़े अधिकारी से मिलना चाहते हैं जिसकी बात में वजन हो और जिसके अंदर फैसले लेने की क्षमता हो। कुलश्रेष्ठ ने कहा, ''So I am the sole person when it comes to the surrogate content marketing or surrogate ...'' इसके बाद पुष्प शर्मा ने इन्हें अपने एजेंडे के बारे में बताया शुरू किया। एजेंडे के तहत पुष्प ने इन्हें हिंदुत्व का प्रचार, विनय कटियार और मोहन भागवत जैसे बड़े हिंदुवादी नेताओं के भाषणों का प्रचार-प्रसार करने को कहा। साथ ही कार्टून की मदद से राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती के व्यक्तित्व की धज्जियां उड़ाने को भी बोला। जिस दौरान पुष्प शिंदे और कुलश्रेष्ठ से बातें कर रहे थे उस वक्त इन दोनों की जुबां से एका-एक 'yeah yeah', 'okay', 'correct' जैसे शब्द सुनाई दे रहे थे।

कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1 : सब टीवी

SAB Group

पार्थसारथी कुलिया, एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स); डिंपल दुग्गल, सीनियर मैनेजर (सेल्स); हेमलता येदेरी, ग्रुप सेल्स हेड; कैलाशनाथ अधिकारी,  श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न, मुंबई

SAB Group आज किसी पहचान का मोहताज नहीं, तीन दशकों से ये अपने मशहूर धारावाहिकों के जरिए लोगों को हंसा रहा है और करोड़ों दिलों पर राज कर रहा है। साल 1985 में इस चैनल की शुरूआत हुई थी। पुष्प शर्मा ने चैनल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर एजेंडा पर चर्चा कर ये जानने की कोशिश की कि कैसे कॉमेडी में महारथ रखने वाले ये लोग क्या कॉमेडी की आड़ में हमारा मकसद पूरा कर सकते हैं? हैरानी वाली बात ये है कि ये सभी अधिकारी हमारे एजेंडे को मानने के लिए राजी दिखे।

कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136: पार्ट -1 : हिंदी खबर

अतुल अग्रवाल, डायरेक्टर एंड एडिटर -इन -चीफ, हिंदी खबर, नोएडा

पत्रकार पुष्प शर्मा साल 2017 में लॉंच हुए यू पी और उत्तराखंड के रीजनल चैनल हिंदी खबर के एडिटर इन चीफ़ अतुल अग्रवाल से भी मिले। हिंदुत्व के एजेंडा और फायर ब्रांड हिंदू नेताओं के प्रमोशन की बात पर अतुल ने बताया कि फ़ेसबूक और ट्विटर के अलावा उनके चैनल के पोर्टल पर 29 मिलियन views हैं। अतुल ने आगे कहा, ''बिल्कुल लाईव चलेगा हमारे यहाँ, हम को proper information मिल जाए, उसका source मिल जाए, वो सब लाईव होगा।'' बातचीत में अतुल इस एजेंडा के लिए पेमेंट 60:40 के अनुपात में कैश में लेने को भी तैयार थे। इसके अलावा अतुल ने बीएसपी, एसपी और काँग्रेस पार्टी के खिलाफ भी स्टोरी करने पर सहमति दी। 

कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136 : पार्ट - 1 : दैनिक जागरण

दैनिक जागरण :
संजय प्रताप सिंह, एरिया मैनेजर (बिहार, झारखण्ड और उड़ीसा), दैनिक जागरण

साल 1942 में आजादी की लड़ाई के दौरान शुरू हुआ हिन्दी अखबार दैनिक जागरण पिछले पच्चीस साल से भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला दैनिक हिन्दी अखबार है। World Association of Newspapers (WAN) के मुताबिक, दैनिक जागरण दुनिया के सबसे ज्यादा पढे जाने वाले अखबारों में से एक है। circulation के मामले में भी दैनिक जागरण भारत में दूसरे पायदान पर है। अपनी तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए पत्रकार पुष्प की मुलाकात दैनिक जागरण अखबार के एरिया मैनेजर संजय प्रताप सिंह से हुई। संजय बिहार, झारखंड और उड़ीसा में एरिया मैनेजर हैं। पुष्प शर्मा के हिंदुत्व एजेंडे को सुनने के बाद संजय ने पुष्प से कहा कि दैनिक जागरण हिंदुत्व के नाम से मशहूर है और ये आपके ऐजेंडे के लिए बेस्ट है।

कोबरापोस्ट ऑपरेशन 136 : पार्ट - 1 : इंडिया टी वी

जीतेन्द्र कुमार, डिप्टी वाईस प्रेजिडेंट (सेल्स); गौरव त्यागी, मैनेजर (ऐड सेल्स): सुदीप्तो चौधरी, एग्जीक्यूटिव प्रेजिडेंट (सेल्स), इंडिया टी वी, नोएडा

भारत के टॉप-5 न्यूज़ चैनल की सूची में शुमार इंडिया टीवी के करोड़ों दर्शक हैं। चैनल के मालिक रजत शर्मा ने साल 2004 में इस न्यूज़ चैनल की नींव रखी। पत्रकार पुष्प शर्मा की तहकीकात में सामने आया कि इंडिया टीवी में मार्किटिंग डिपार्टमेंट के वरिष्ठ अधिकारी पैसे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। सबसे पहले पुष्प की मीटिंग जितेन्द्र कुमार से हुई जो चैनल में डिप्टी वाईस प्रेजिडेंट (सेल्स) के पद पर तैनात हैं। इस मीटिंग में जितेन्द्र के साथ मौजूद थे मैनेजर (एड सेल्स) गौरव त्यागी।

यशवंत सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, गुजरात हार रही है भाजपा

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामला: 'सीबीआई कॉन्ट्रैक्ट वर्कर है, जो सरकार के हिसाब से काम कर रही है'

सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे सीबीआई जज बृजगोपाल लोया की मौत पर 'द कारवां' पत्रिका ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें उनके परिजनों ने उनकी मृत्यु की संदेहास्पद परिस्थितियों पर सवाल उठाए, साथ ही उन्हें सोहराबुद्दीन मामले में अमित शाह के पक्ष में फैसला देने के लिए 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के प्रस्ताव की बात भी कही।

इस रिपोर्ट पर द कारवां के पॉलिटिकल एडिटर हरतोष सिंह बल से बातचीत। 

सीबीआई जज की मौत के तीन साल बाद सबसे बड़ा खुलासा