कुड्डनकुलम परमाणु संयंत्र ने दो हजार मेगावॉट बिजली का उत्‍पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया

तमिलनाडु में कुड्डनकुलम परमाणु संयंत्र ने दो हजार मेगावॉट बिजली का उत्‍पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया।

भारत के तमिलनाडु में कुड्डनकुलम परमाणु संयंत्र ने दो हजार मेगावॉट बिजली का उत्‍पादन कर देश में परमाणु बिजली उत्‍पादन के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाया है।

संयंत्र के निदेशक ने कहा है कि कुड्डनकुलम परमाणु संयंत्र की दो इकाईयों ने आज सवेरे साढ़े तीन बजे यह महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।