विदेश

इसराइल के नई बस्तियों के विस्तार की योजना में अमेरिका की भूमिका

इजरायल की सरकार जरा भी समय बर्बाद करना नहीं चाहती है, डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिका का राष्ट्रपति बने एक सप्ताह से भी कम समय हुआ है। इजरायल ने पहले से ही नए आवास बस्तियों के अपने विस्तार के लिए दो किश्तों की घोषणा कर दी है।

पाक ने परमाणु बम सक्षम अबाबील मिसाइल का सफल परीक्षण किया

पाकिस्तान ने 2200 किलोमीटर की दूरी तक जमीन से जमीन पर मार करने वाली और परमाणु बम ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अबाबील का मंगलवार को पहला सफल परीक्षण किया।

पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि अबाबील 2200 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तक मार करने और मल्टिपल इंडिपेंडेंट री-एंटरी व्हेकिल (एमआईआरवी) प्रौद्योगिकी का उपयोग कर एक साथ अनेक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

बयान में कहा गया, यह परीक्षण बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के विभिन्न डिजाइन और तकनीकी पहलुओं के मान्यकरण के लिए किया गया था।

आईएसपीआर ने कहा कि अबाबील परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है और इसकी क्षमता उच्च सटीकता के साथ दुश्मन के रेडारों को मात देते हुए एक साथ अनेक लक्ष्यों को भेदने की है।

बयान में भारत की तरफ परोक्ष इशारा करते हुए कहा गया कि अबाबील हथियार प्रणाली का विकास बढ़ती क्षेत्रीय बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) माहौल में पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइलों के टिकने की क्षमता सुनिश्चित करने पर लक्षित है।

पाकिस्तान द्वारा पिछले साल नौ दिसंबर को पनडुब्बी से क्रुज मिसाइल बाबर-3 के सफल परीक्षण के बाद अबाबील का परीक्षण किया गया है।

पाकिस्तान ने एलओसी पार कर गए भारतीय सैनिक को सौंपा

पाकिस्तान ने उस भारतीय सैनिक को भारत को सौंप दिया जो पिछले वर्ष सितम्बर में गलती से नियंत्रण रेखा पार करके दूसरी ओर चला गया था। चंदू बाबूलाल चव्हाण (22) अटारी-वाघा सीमा से भारत वापस लौटा। बीएसएफ ने जवान को सेना को सौंप दिया जो उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गई।

चव्हाण 37 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था और भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग करने के कुछ ही घंटे बाद कश्मीर में गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गया था।

चव्हाण के भाई भूषण चव्हाण भी एक सैनिक हैं। भूषण ने कहा कि वह सेना को उसके प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि डीजीएमओ और सेना ने जो प्रयास किए हैं उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। मैं यह कभी भी भुला नहीं सकता। मैं भी एक सैनिक हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करता रहूंगा। भूषण ने कहा कि मैं ग्रामीणों और उन सभी के प्रति आभारी हूं जिन्होंने न केवल मेरे भाई बल्कि इस देश के एक सैनिक के लिए प्रार्थना की।

चव्हाण महाराष्ट्र के धुले जिले के बोरवीहिर गांव का रहने वाला है। उसे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पकड़े जाने की खबर सुनकर सदमे से उसकी दादी का निधन हो गया था। वहीं चव्हाण के परिवार ने कहा कि अब जब चंदू को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है उसकी दादी की अस्थियों को नदी में विसर्जित किया जा सकता है।

अटारी में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि चंदू चव्हाण का पहले सेना के चिकित्सकों की एक टीम द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।

रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि उनका मंत्रालय और डीजीएमओ जवान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत थे जो नियंत्रण रेखा गलती से पार करने के बाद पाकिस्तान की हिरासत में था।

रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय भी इसमें शामिल था। सैनिक की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये गए और परिणामस्वरूप आज उसकी रिहाई के तौर पर आया।

उन्होंने कहा कि हमारे डीजीएमओ अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सम्पर्क में थे। गत सप्ताह हमें बताया गया कि उसे जल्द रिहा कर दिया जाएगा।

पाकिस्तानी सेना ने दिन में इससे पहले एक बयान जारी करके भारतीय सैनिक को सौंपने की घोषणा की थी।

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि सैनिक ने नियंत्रण रेखा के पार अपने कमांडरों के खिलाफ कुछ शिकायतों के चलते अपनी चौकी छोड़ दी थी और उसे वापस स्वदेश लौटने के लिए राजी किया गया।

पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिक को एक सद्भाव के तहत लौटा रही है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि भारतीय सैनिक को लौटाने का पाकिस्तान सरकार का निर्णय मानवीय आधार और नियंत्रण रेखा एवं कामकाजी सीमा पर शांति बनाये रखने की प्रतिबद्धता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारतीय आक्रामकता के बावजूद पाकिस्तान का शांतिपूर्ण पड़ोस में विश्वास है और वह क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को कमजोर करने के सभी कदमों को खारिज करता है।

चंदू चव्हाण के भाई भूषण चव्हाण ने अपने गांव बोरवीहिर से कहा कि चंदू को पाकिस्तान द्वारा पकड़ने की खबर सुनकर मेरी दादी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। हमने निर्णय किया था कि चंदू के वापस लौटने तक दादी की अस्थियों का नदी में विसर्जन नहीं किया जाएगा। अब वह दिन आ गया है। उन्होंने बताया कि चंदू का गांव में स्वागत करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और पटाखे छोड़े जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे सुभाष भामरे (रक्षा राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद) का फोन आया था और उन्होंने हमें चंदू की रिहायी के बारे में सूचना दी।

उन्होंने कहा कि वह रक्षा मंत्री और डीजीएमओ के सभी अधिकारियों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने चंदू की रिहाई के लिए लगातार प्रयास किए।

भूषण चव्हाण ने पाकिस्तान स्थित मानवाधिकार संगठनों को भी पत्र लिखकर अपने भाई की रिहाई में मदद का आग्रह किया था।

उन्होंने कहा कि मैंने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत को भी ट्वीट किया था और उनकी मदद मांगी थी।

रूस, सीरिया, ईरान और आईएस अमेरिका के लिए बड़ा खतरा

सीआईए निदेशक पद के लिए नामित सांसद माइक पोंपेओ ने रूस, सीरिया, ईरान और आईएस को अमेरिका के लिए बड़ा खतरा करार दिया है।

सीआईए के निदेशक पद पर नियुक्ति की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान पोंपेओ ने ये बातें कहीं।

पोंपेओ ने कहा कि अगर इस पद के लिए उनके नाम की पुष्टि होती है तो आईएस को हराने में सहयोग देना मेरी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगा।

माइक पोंपेओ से जब पूछा गया कि रूस के साथ क्या किया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी होगा कि खुफिया एजेंसी सांसदों को रूस के बारे में सटीक खुफिया जानकारी और विश्लेषण मुहैया कराए।

ओबामा प्रशासन के रुख से अलग उन्होंने ईरान को आतंकवाद प्रायोजक मुल्क बताया।

उन्होंने कहा कि ईरान पश्चिम एशिया में आतंक को बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने सीरिया को असफल देश बताते हुए कहा कि यह 21वीं सदी की सबसे खराब मानवीय आपदा से दो चार हुआ है।

माइक पोंपेओ ने चीन की दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में और साइबर क्षेत्र में जारी गतिविधियों के लिए आलोचना करते हुए कहा कि यह देश नई-नई तरह की गतिविधियों से तनाव पैदा कर रहा है।

उन्होंने परमाणु एवं बैलिस्टिक क्षमता में इजाफा करने का प्रयास कर रहे उत्तर कोरिया की भी इस बात के लिए आलोचना की कि उसके मन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भावना के लिए कोई सम्मान नहीं है।

कश्मीरी मुजाहिदीन भारत को करारा जवाब दे रहे हैं: हाफिज सईद

जमात उद-दावा प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद ने दावा किया कि कश्मीरी मुजाहिदीन कश्मीर के अखनूर, उरी और अन्य जगहों पर भारत को करारा जवाब दे रहे हैं।

लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में बड़ी कश्मीर कांफ्रेंस रैली को संबोधित करते हुए सईद ने कहा, भारतीय सेना 650000 कश्मीरी मुसलमानों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। अब कश्मीरी मुजाहिदीन अखनूर, उरी और अन्य जगहों पर भारत को करारा जवाब दे रहे हैं।

उसने कहा कि मुजाहिदीन भारत को तबाह कर रहा है।

सईद ने कहा कि भारत उनको अपने अभियान से रोक नहीं सकता। मैं अब अकेला नहीं हूं बल्कि अब बलूच लोग और अन्य पाकिस्तानी भी हमारे साथ हैं।

साथ ही उसने कहा कि बलूच नेता शाहजेन बुग्ती ने भी उसके साथ हाथ मिलाया है।

जम्हूरी वतन पार्टी के अध्यक्ष बुग्ती ने कश्मीर के लिए रैली में अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि बलूचिस्तान कश्मीरी लोगों के साथ है।

बुग्ती ने कहा कि 50000 बलूच युवा कश्मीर आजादी आंदोलन में जुड़ने को तैयार हैं और हाफिज सईद के इशारे का इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई हमले के सरगना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के नदी जल को रोकता है तो वहां नदियों में खून होगा।

उसने कहा कि हम कश्मीरी आजादी के लिए कश्मीरियों के साथ हैं क्योंकि पाकिस्तान उसके बिना अधूरा है।

ट्रंप का संकेत: भारतीय आईटी और दवा कंपनि‍यों पर असर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने जो संकेत दिए हैं, उससे भारत के फार्मा और आईटी सेक्टर पर बड़ा असर पड़ सकता है।

ट्रंप ने कहा कि ड्रग कंपनियां हत्या करके पैसे कमा रही हैं और उन्होंने वादा किया कि इसमें बदलाव आएगा। उन्होंने जोर दिया कि वह ड्रग इंडस्ट्री को वापस अमेरिका में लेकर आएंगे। हम दुनिया में दवाओं के सबसे बड़े खरीदार हैं और अब तक हम इसके लिए सही से निविदाएं नहीं देते हैं।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी फर्म्स बिडिंग करना शुरू करने जा रही हैं और आने वाले वर्षों में हम अरबों डॉलर बचा सकेंगे।

ओबामा केयर पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि कीमतें स्वीकृत हो जाने के बाद वह ओबामा केयर को वापस कर लेंगे जिससे फार्मा कंपनियां प्रभावित होंगी। हम हेल्थकेयर को कम खर्चीला और बेहतर बनाएंगे।

ट्रंप ने साफ कर दिया कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा नौकरियों की आउटसोर्सिंग अब नहीं की जाएगी।

दक्षिणी चीन सागर पर निगरानी बढ़ाने के लिए चीन का टोही पोत लॉन्च

चीनी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, चीन ने गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक टोही पोत लांच किया। दक्षिणी चीन सागर में मौजूद पेट्रोलियम को लेकर चल रहे तनाव के बीच का चीन का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

विवादित अंतरराष्ट्रीय इलाके दक्षिणी चीन सागर में चीन अपने दावे के साथ और आगे बढ़ता जा रहा है। चीन अमेरिका की चेतावनी के बाद भी अपनी दादागिरी पर अड़ा है।

चाइना डेली ने लिखा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अब छह टोही पोतों का संचालन कर रही है। हालांकिे रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीनी सेना कभी भी अपनी क्षमता के बारे में पूरी जानकारी नहीं देती, लेकिन ऐसा पहली बार देखने में आया है कि चीनी सेना ने छठवें टोही विमान के लांचिंग की जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, पीएलए ने पिछले साल नेवी के लिए मिसाइल डिस्ट्रायर, विमान वाहक पोत, मिसाइल फ्रिगेट समेत 18 पोतों को कमिशन किया था।

चीन ने यह भी कहा है कि वह अब दूसरे विमान वाहक पोत का निर्माण कर रहा है। चीन के पास अभी जो विमान वाहक पोत है, वह काफी पुराना है जो साउथ चाइना सी में चीन की दावेदारी के लिए ज्यादा प्रभावी नहीं था।

स्थानीय नेवी अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी है कि चीनी टोही पोत अब व्यापक पैमाने पर विवादित इलाके दक्षिणी चीन सागर में जापान और अमेरिकी युद्धपोतों की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारी ने यह भी कहा है कि यह काम एक रूटीन के तौर पर किया जा रहा है।

चीन दक्षिणी चीन सागर के अधिकांश हिस्से को अपना होने का दावा कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाके में तेल और गैस का एक बड़ा भंडार है जिसे 5 ट्रिलियन डालर का व्यापार हर साल किया जा सकता है। चीन ने इस पर नियंत्रण करने के लिए लड़ाकू विमानों के लिए रनवे और कृत्रिम द्वीप तैयार कर रखा है।

दक्षिणी चीन सागर पर ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपीन्स, ताईवान और वियतनाम भी अपना दावा कर रहे हैं।

पाकिस्तान का पनडुब्बी से मार करने वाली परमाणु क्रूज मिसाइल का परीक्षण

पाकिस्तान ने सोमवार को पहली बार पनडुब्बी से मार करने वाली और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल बाबर-3 का सफल परीक्षण किया।

भारत पहले ही पनडुब्बी से मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है।

पाकिस्तान सेना की प्रवक्ता आईएसपीआर ने कहा कि हिंद महासागर में पानी के अंदर एक मोबाइल प्लेटफार्म से मिसाइल का परीक्षण किया गया और जिसने सतह पर तय किए गए लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया।

बाबर-3 सतह से मार करने वाली बाबर-2 मिसाइल का समुद्री संस्करण है। बाबर-2 का दिसंबर 2016 में सफल परीक्षण किया गया था।

आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि बाबर-3 ध्वनि की गति से तेज, स्टील्थ तकनीक, अत्याधुनिक गाइडेंस और नेवीगेशन सिस्टम से लैस है। यह खतरों को लेकर पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करती है।

भारत का परोक्ष जिक्र करते हुए गफूर ने कहा कि पड़ोस में परमाणु हथियारों को लेकर अपनाई जा रही रणनीति और रुख को देखते हुए यह पाकिस्तान की बड़ी वैज्ञानिक कामयाबी है।

पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इसके लिए सेना को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने में विश्वास करता है, लेकिन इस परीक्षण से देश की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है।

उन्होंने दावा किया कि मिसाइल दुश्मन के रडार और मिसाइल रक्षा प्रणाली को चकमा देने में सक्षम है।

परीक्षण के दौरान पाक सेना के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात, सामरिक योजना डिवीजन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मजहर जमील और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

जनरल हयात ने कहा कि सफल परीक्षण ने साबित किया है कि पाकिस्तान हथियारों के मामले में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी।

भारत ने हाल ही में अंतर महाद्वीपीय मिसाइल अग्नि-5 और अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इसको लेकर पाकिस्तानी सेना में हलचल बढ़ी है और वह चीन की मदद से अपने सैन्य कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है।

येरुशलम ट्रक हमला: आतंकी ने सैनिकों को कुचला, 4 की मौत, 15 घायल

इजरायल के येरुशलम शहर में रविवार को बर्लिक हमले की तर्ज पर एक आतंकी ने भीड़ पर जानबूझकर ट्रक चढ़ा दिया। इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है।

इजरायली पुलिस के आयुक्त मेजर रोनी एलिश्च ने बताया कि ट्रक से रविवार को येरुशलम अरमान हलात्जिप प्रोमेंडे चौक पर हमला किया गया। इसमें तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।

एलिश्च ने कहा कि इस हमले की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी। इसके बावजूद पुलिस की त्वरित कार्रवाई इकाई ने तुंरत मोर्चा संभाल कर आतंकी को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान पूर्वी येरुशलम के रहने वाले अरब के रूप में की गई है। एलिश्च ने कहा कि हमलावर के पास इजरायली ड्राइविंग लाइसेंस था।

आयुक्त ने बताया कि सैनिकों का दल पर्यटन पर था और बस से उतरे थे और फुटपाथ पर खड़े थे। उसी समय हमलावर ने ट्रक सीधे उनपर चढ़ा दिया।

अब मोसाद को भी महिला जासूस चाहिए

इसराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद पहली बार महिला जासूसों की नियुक्ति करने जा रही है। मोसाद में भर्ती के लिए इसराइल के अख़बारों में विज्ञापन छपा है जिसमें एक महिला का चेहरा दिखाया गया है इसके नीचे लिखा है कि ताक़तवर महिलाओं की ज़रूरत है।

वैसे मोसाद में 40 फ़ीसदी कर्मचारी महिलाएं हैं, मगर वे जासूस नहीं हैं।  स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ 24 फ़ीसदी महिलाएं वरिष्ठ पदों पर हैं।

करीब दो साल पहले मोसाद के पूर्व प्रमुख तैमिर पार्दो का बयान आया था कि पुरुषों के मुक़ाबले महिलाएं बेहतर जासूस बनती हैं।

उन्होंने कहा था कि ख़ुफ़िया मिशन में महिलाएं बेहतर साबित होती हैं क्योंकि वो अपने अहंकार को दबाकर लक्ष्य हासिल करने के लिए काम करती हैं।

मोसाद की स्थापना 1949 में हुई थी। बेहद ख़ुफ़िया तरीके से काम करने वाली मोसाद अपने जांबाज़ ऑपरेशन के लिए जानी जाती है।

मोसाद पर कई हत्याओं के इल्ज़ाम भी लगते रहे हैं। एक पूर्व मोसाद एजेंट गैड शिमरॉन ने बीबीसी को बताया, ''वो ईमानदार ठगों को ढूंढ़ रहे हैं। वो मेरे जैसे लोगों को लेते हैं, मैं धोखेबाज़ नहीं हूं बल्कि इसराइल का एक आज्ञाकारी नागरिक हूं। वो चोरी करना सिखाते हैं, कभी हत्या करना भी।  ये सब साधारण लोग नहीं करते हैं, सिर्फ अपराधी करते हैं।''