बिहार / झारखण्ड

भागलपुर में मोहब्बत की सजा: पहले हाथ-पांव तोड़े, फिर दौड़ा कर गोली मारी

बिहार के भागलपुर में प्रेम विवाह से खार खाये दबंगों ने कहर बरपाया है। जिले के कजरैली थाना क्षेत्र स्थित गौराचक्की में एक युवक को जहां दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी गई, वहीं उसकी मां को भी पीट कर अपराधियों ने अधमरा कर दिया।

प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

मृतक के परिजन के मुताबिक, पांच-छह लोगों ने पहले तो घर में घुसकर लोहे के रॉड से हिमांशु की जमकर पिटाई की। पिटाई के दौरान युवक के दोनों हाथ-पैर टूट गये।

जान बचाने के लिए भागने की कोशिश में जा छिपे एक दुकान से निकाल लड़की वालों ने छह गोलियां मारीं।

घटना का विरोध करने पर हिमांशु की मां को भी पीट कर अपराधियों ने अधमरा कर दिया।

हमले में गंभीर रुप से घायल हुए हिमांशु की मौत मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक आरोपी अशोक यादव को पैर में गोली लगी है जिसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में किया जा रहा है। घटना को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है। एसएसपी के निर्देश पर गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

मीडिया को 'भाट-चारण' परंपरा में ले जा रही है दिल्ली की हुकूमत: लालू यादव

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार सच को सामने लाने पर अब मीडिया को निशाने पर ले रही है।

लालू प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है जो विरोध करे, उन्हें दबा रही है।

दिल्ली की हुकूमत मीडिया को भाट-चारण परंपरा में ले जा रही है जो विरोध करे, उन्हें एजेंसीज के माध्यम से दबा दो। एकजुट होकर साथ आएं और मुल्क बचाये।

उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि जो नेता, पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाते, सरकारी भोंपू नहीं बनते, उनपर सरकार मुकदमे कर रही है, छापेमारी करा रही है। यही आपातकाल है।

जो नेता, पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा, सरकारी भोंपू नही बनेगा। उसपर ये केस, मुक़दमें और छापे डलवाएँगे। यही आपातकाल है।

राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा सच को दबाने और असहमति की हर आवाज को कुचलने की हर कोशिश को बेनकाब करने में सदैव साथ थे, है और रहेंगे।

इससे पहले पटना में मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता से किए गए वादे भूल गए हैं। वे अब चाहते हैं कि मीडिया भी उनके चंगुल में रहे।

लालू ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मीडिया पर हमला करने वाले लोग सत्ता से बेदखल हो गए हैं।

लगता है कि मोदी सरकार के दिन भी अब पूरे हो गए हैं। तभी मीडिया को सच बोलने से रोका जा रहा है।

बेनामी संपत्ति के मामले में इनकम टैक्स ने मीसा भारती पर जुर्माना लगाया

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने राजद सांसद मीसा भारती पर जुर्माना लगाया है।

दरअसल मंगलवार को मीसा को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हो सकीं।

जानकारी के मुताबिक, उनकी तरफ से उनके वकील आयकर विभाग पहुंचे थे। आयकर विभाग ने मीसा को पेशी के लिये अब नया नोटिस दिया है जिसके तहत उन्हें 12 जून को आयकर विभाग के समक्ष पेश होना है। मीसा भारती ने पेशी के लिए वक्‍त मांगा था।

7 जून को मीसा के पति शैलेष को भी आयकर विभाग के समक्ष पेश होना है।

इससे पहले मंगलवार को आयकर विभाग ने लालू प्रसाद की बेटी और राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया थ्‍ाा, लेकिन वो पेश नहीं हुईं।

दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग के एक अलग मामले में ईडी द्वारा मीसा के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तारी किया था।

मीसा और शैलेश को 6-7 जून को आयकर अधिकारियों के पास जाकर उनके सवालों के जवाब देने को कहा गया था।

राजद सांसद मीसा से जुड़ी कंपनी मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में अग्रवाल द्वारा किए गए लेन-देन की भी जांच की जा रही है।

बिहार में पेट्रोल पंप लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं

बिहार में लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप से 4 लाख 96 हजार रूपये लूट लिये।

लूट के दौरान अपराधियों ने पंप कर्मी को गोली मार दी जिसे इलाज के लिेये गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार के देर रात भोरे थाना क्षेत्र के मुराडीह के समीप मीरगंज भोरे रोड में घटी।

जानकारी के मुताबिक, एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पहले भोरे के मुराडीह स्थित हरिश्चंद्र पेट्रोल पंप पर हवाई फायरिंग की और उसके बाद वहाँ कैश काउंटर में रखे 4 लाख 96 हजार रूपये लूट लिये। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पंप कर्मी धर्मेन्द्र बैठा को गोली भी मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हथुआ एसडीपीओ इम्तियाज़ अहमद, भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

पेट्रोल पंप मालिक रामाश्रय सिंह के मुताबिक, उनके घर में शादी समारोह था। घर के सभी सदस्य शादी समारोह में व्यस्त थे। तभी हथियार बंद अपराधियों ने उनके पंप से फायरिंग कर करीब 5 लाख रूपये लूट लिये।

नवादा पुलिस को छापेमारी में मिले कारबाईन, पिस्टल और कारतूस

नवादा पुलिस को जिले में हो रही अपराध की वारदातों के बीच सफलता मिली है। लगातार दो दिनों से हो रही डकैती की घटना के बाद मंगलवार की सुबह नवादा पुलिस को हथियारों का जखीरा मिला।

गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोनावां ग्राम में देवी मंदिर के पास स्थित विकास कुमार उर्फ कैलू के घर पर छापेमारी की।

इस दौरान पुलिस को काफी मात्रा में हथियार, कारतूस, शराब और गांजा मिला।

नगर थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में विकास कुमार उर्फ कैलू के घर से 2 देशी कार्बाइन, 3 देशी पिस्टल, 9 ज़िंदा कारतूस, 24 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 2 किलो के लगभग गांजा बरामद किया गया है।

कैलू पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है।

इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नगर थाना में विकास कुमार उर्फ कैलू के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज किया जा रहा है।