बिहार / झारखण्ड

बिहार उपचुनाव रिजल्ट 2018 : आरजेडी ने जहानाबाद-अररिया किया फतह, भभुआ में बीजेपी जीती

बिहार के अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद एवं भभुआ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की गिनती अब खत्म हो गई है। विधानसभा की दोनों सीटों भभुआ और जहानाबाद के नतीजे आ चुके हैं।

जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सुदय यादव ने करीब 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है, तो बीजेपी ने भभुआ सीट पर जीत हासिल की है। यहां से भाजपा प्रत्याशी रिंकी पांडे ने जीत दर्ज की है।

वहीं, अररिया लोकसभा सीट पर भी राजद के सरफराज आलम ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को 61788 वोटों से पराजित कर दिया है।

इन सीटों पर उपचुनाव के लिए 11 मार्च को मतदान हुआ था। अररिया से राजद के सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद से राजद के विधायक रहे मुंद्रिका सिंह यादव तथा भभुआ से भाजपा के विधायक रहे आनंद भूषण पांडेय के निधन के कारण चुनाव आयोग द्वारा गत नौ फरवरी को इन सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी।

समस्तीपुर में शादी समारोह में गोली चलने से युवक गंभीर रूप से जख्मी

बिहार में समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर के हकिमाबाद गांव में शुक्रवार देर रात शादी समारोह में गोली चलने से अभिषेक कुमार नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गोली उसके पेट में लगी है। स्थानीय लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया था। जहाँ उसकी स्थिति गंभीर थी जिसके कारण उसका इलाज अभी पी एम सी एच में चल रहा है। खबर लिखे जाने तक उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

एसएससी परीक्षा घोटाला : आइसा ने सीबीआई जाँच की मांग की

बिहार के समस्तीपुर में एस एस सी परीक्षा घोटाला की सीबीआई जाँच कराकर दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर आज छात्र संगठन आइसा के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। बड़ी संख्या में छात्रों ने अपने-अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर शहर के स्टेडियम गोलंबर से मोदी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिला मुख्यालय के सामने से नारे लगाते हुए ओवरब्रिज चौराहा पहुँचकर विरोध मार्च सभा में बदल गया। इसकी अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया।

इस सभा को कुंदन यादव, अमरजीत कुमार, सुजीत कुमार, मोहम्मद जावेद आलम, विद्यानंद कुमार, आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, समस्तीपुर कॉलेज के काउंसलर लक्ष्मी कुमारी, बी आर बी कॉलेज के छात्र संध अध्यक्ष मनीष कुमार, काउंसलर विमल कुमार, शाहबाज सुल्तान, राजा कुमार साह समेत दर्जनों आइसा नेताओं ने संबोधित किया।

आइसा नेताओं ने कहा कि एस एस सी परीक्षा घोटाला का सीबीआई जाँच कराकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को यथाशीघ्र जेल में बंद किया जाये। उन्होंने मांग किया कि रद्द परीक्षा के बदले जल्द परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी किया जाये। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि एक ही केंद्र से 2 हजार से अधिक परीक्षार्थियों को पास किया जाना एवं अन्य केंद्र पर लगभग तमाम छात्रों को फेल कर देना बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार को प्रमाणित करता है। मांग पूरा नहीं नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी छात्र नेताओं ने दी।

बिहार के मुजफ्फरपुर में बोलेरो ने 33 बच्चों को कुचला, नौ बच्चों की मौत, तीन बच्चों की हालत नाजुक

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूल में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो ने 33 बच्चों को कुचल दिया। जिसमें से नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से बिहार में हड़कंप मच गया। बच्चों की हादसे में मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताते हुए बच्चों के परिवारवालों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के झपहा में हुई।

बताया जाता है कि शनिवार को छुट्टी होने के समय बच्चे स्कूल से निकलने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे स्कूल परिसर में घुस गई। वाहन की चपेट में 33 बच्चे आए। जिसमें गंभीर रूप से घायल नौ बच्चों की मौत हो गई। अन्य बच्चों को एस के एम सी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन अन्य बच्चों की भी हालत नाजुक बनी हुई है।

मरने वाले सभी बच्चे मीनापुर के धर्मपुर मध्य विद्यालय में पढ़ते थे। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक चालक हादसे के बाद बोलेरो लेकर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन रोते-बिलखते स्कूल पहुंचे। मां-बाप के चीत्कार से स्कूल परिसर का माहौल गमजदा रहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

बिहार में आलू उत्पादक किसानों की भिखारी जैसी हालत

बिहार में आलू उत्पादक किसानों की भिखारी जैसी हालत हो गई है। आलू उत्पादन की लागत 1700 रुपये प्रति कट्ठा है, वहीं किसानों को आलू की बिक्री से 1250 रुपये प्रति कट्ठा की कमाई हो रही है। बिहार में किसानों को प्रति कट्ठा 500 रुपये का नुकसान हो रहा है। समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड में किसान महासभा और भाकपा (माले) की टीम ने किसानों से मुलाकात की और खेतों का जायजा लिया।

अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा (माले) की टीम में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह एवं माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने आज फतेहपुर, ताजपुर, रामापुर महेशपुर आदि पंचायतों के आलू उत्पादक किसानों से मुलाकात की और आलू के खेतों का जायजा लिया।

दशरथ सिंह, हितनारायण सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, रामरतन सिंह, रामवरण सिंह समेत अन्य किसानों ने कहा कि प्रति कट्ठा आलू की खेती में 400 रुपये की 20 किलो खल्ली, रोपाई 150 रुपये, 75 रुपये की 3 किलो डी ए पी खाद, 25 रुपये की 2 किलो पोटाश, 16 रुपये की 2 किलो यूरिया, खेत जूताई 150 रुपये, 200 रुपये की 30 किलो बीज, पटवन 100 रुपये, निकौनी 250 रुपये, खोदाई 250 रुपये कुल मिलाकर करीब 1700 रुपये प्रति कट्ठा से अधिक का लागत आता है। अगर पाला से बच गया तो बेहतर फसल होने की स्थिति में अधिकतम उपज 2 क्विंटल 50 किलो होता है। अभी बिक्री 500 रुपये प्रति क्विंटल है। प्रति कट्ठा 1250 रुपये की आमदनी है। इस हिसाब से प्रति कट्ठा करीब 500 रुपये किसान को नुकसान उठाना पडता है। इस वजह से किसान का हाल भिखारी जैसा है।

किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह एवं माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द कृषि पदाधिकारी खेतों का दौरा कर सरकार को प्रतिवेदन दें, सरकार किसानों को अनुदान दें, सरकारी स्तर पर आलू की खरीद हो, आलू उत्पादक किसानों को सरकार मुआवजा दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो होली बाद जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव करेंगे।

समस्तीपुर में 2 रूपये किलो टमाटर, किसान हुए बर्बाद, मुआवजा मिले अन्यथा सड़क पर टमाटर फेकेंगे किसान

बिहार के समस्तीपुर में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र एवं आसपास के टमाटर उत्पादक किसान बर्बादी के कगार पर है। उच्च क़्वालिटी का चमकता टमाटर मोतीपुर सब्जी मंडी में 2 रुपये किलो किसानों को बेचना पड़ रहा है। उसमें भी एक रुपया प्रति किलो गद्दी खर्च एवं बाकी बचे एक रुपया भाड़ा ए्वं मजदूरी में समाप्त हो जाता है। इससे किसान का टमाटर तो बिक जाता है, लेकिन उसे खाली हाथ धर लौटना पड़ता है, जबकि टमाटर की फसल तैयार करने में किसानों को बड़ी लागत लगानी पड़ती है।

इस संबंध में गद्दीदार दशरथ सिंह, भाग्यनारायण साह, राजाराम महतो, कमलेश कुमार ऋषिदेव ने बताया कि अधिक मात्रा में गद्दी में टमाटर आने एवं व्यापारी सीमित रहने के कारण ये हाल है। कच्चा सौदा होने के कारण बाहर भेजना भी महँगा एवं कठिन है।

मंडी में उपस्थित किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि 2 रूपये किलो टमाटर बिक रहा है, उत्पादक किसान बर्बाद हो गए, मुआवजा मिले अन्यथा सड़क पर टमाटर फेकेंगे किसान।

भाकपा (माले) प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि टमाटर उत्पादक किसान के समक्ष भूखमरी की स्थिति है। उनका पूँजी बर्बाद हो गया है। ऐसे में प्रशासन मदद करे और सरकारी अनुदान दिया जाए अन्यथा किसान टमाटर के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

शारदा सिन्हा की तानाशाही के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला कॉलेज की छात्राएँ, किया तबादले की माँग

बिहार के समस्तीपुर में मंगलवार (13 फरवरी 2018)) को समस्तीपुर महिला कॉलेज की छात्राओं ने सड़क जाम किया। ए बी वी पी की प्रदेश उपाध्यक्ष सह समस्तीपुर महिला कॉलेज की शिक्षक शारदा सिंहा ने अपने संगठन को जिताने के उद्देश्य से दूसरे संगठन के उम्मीदवारों का नोमिनेशन फार्म नहीं लिया जिसके परिणामस्वरूप आइसा की छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया।

ए बी वी पी की प्रदेश उपाध्यक्ष सह समस्तीपुर महिला कॉलेज की शिक्षक शारदा सिंहा ने अपने संगठन को जिताने के उद्देश्य से दूसरे संगठन खासकर आइसा उम्मीदवार का न तो अटेंडेंस ही दिया और न ही नोमिनेशन फार्म लिया जिसके परिणामस्वरूप आशा, सोनी समेत अन्य दर्जनों छात्राएँ नोमिनेशन से वंचित रह गई। जब तमाम आरजू मिन्नत काम नहीं आया तो उम्मीदवार छात्राओं ने पहले कॉलेज का घेराव किया, फिर कॉलेज के सामने सड़क जाम किया। जब कोई असर नहीं हुआ तो छात्राओं द्वारा समस्तीपुर - मुसरीघरारी रोड जाम कर दिया गया।

आंदोलनकारी छात्राओं की मांग है कि चुनाव लड़ने की इच्छुक तमाम छात्राओं का नोमिनेशन लिया जाये और शारदा सिंहा को दूसरे जिला में तबादला किया जाये।

इस मौके पर आइसा जिला सचिव चंदन कुमार बंटी, आइसा नेत्री सोनु कुमारी, प्रिती कुमारी, आशा कुमारी आदि ने सरकारी दल से ताल्लुकात रखने वाली ए बी वी पी की लीडर शारदा सिंहा को हटाये जाने की माँग की।

एक बयान जारी कर आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा से संबंधित एवं ए बी वी पी की नेत्री शारदा सिंहा को चुनाव कार्य से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस और ए वी बी पी लोकतत्र की हत्या कर रही है।

समस्तीपुर में यूको बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 52 लाख रुपये की लूट

बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर के कहर बरपाया है। गुरूवार को समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट को अंजाम दिया। घटना समस्तीपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके गोला रोड की है। जहां यूको बैंक को लुटेरों ने निशाना बनाया।

बैंक को खुलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से चलते बने। जानकारी के मुताबिक, 5 से 7 की संख्या में रहे अपराधियों ने बैंक के लगभग 52 लाख रुपये लूट लिये।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से भाग निकले। नगर थाना के गोला रोड में हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर जांच के लिये पहुंची। एसपी दीपक रंजन, सदर डीएसपी मोहम्मद तनवीर और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमाओं की नाकेबंदी की गई है।

हाल के दिनों में बैंक लूट की ये दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले भी अपराधियों ने गोपालगंज के पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

समस्तीपुर के धर्मपुर के न्यू कॉलोनी में अंधाधुंध गोलीबारी, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया

समस्तीपुर के धर्मपुर के न्यू कॉलोनी में अंधाधुंध गोलीबारी, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया। बिहार के समस्तीपुर में धर्मपुर के न्यू कॉलोनी में 25 राउंड गोली चलने से मुहल्ला वासियों में दहशत का माहौल है।

धर्मपुर के लोगों ने इंसाफ और सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क जाम किया। समस्तीपुर नगर थाना अध्यक्ष एच एन सिंह मौके पर पहुंचे। समस्तीपुर में धर्मपुर के न्यू कॉलोनी में 25 राउंड गोली चलने की घटना रात को हुई है। इससे कानून-व्यवस्था के हालात अच्छे नहीं हैं।

बीजेपी सरकार और नीतीश सरकार आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं: लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि वे दलितों और वंचितों की बात नहीं सुनते हैं।

लालू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री आवास में मंत्रियों और विधायकों को प्रवेश नहीं मिलता है, परंतु शराब माफियाओं का वहां आना-जाना रहता है।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू ने जनता दल (यू) के प्रवक्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''अगर आप जनता दल (यू) प्रवक्ता के घर रेड (छापेमारी) करेंगे तो आप देखेंगे कि वहां लोग कैसे शाम के वक्त आजादी से शराब पीते हैं।''

लालू ने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह असफल बताते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ''नीतीश कुमार शराब नहीं पीते हैं, तब उनको क्या मालूम है कि शराब की होम डिलिवरी कैसे हो रही है। जब शराबबंदी के बाद भी राज्य में हर जगह शराब मिल रही है, तब इसी से अंदाजा लग रहा है कि शराबबंदी कितनी फ्लॉप है।''

राजद अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि जनता दल (यू) नेता आर सी पी सिन्हा शराब के गोरखधंधे में लिप्त लोगों से फंड वसूलते हैं।

भोजपुर में जहरीली शराब कांड के एक आरोपी और जनता दल (यू) के प्रखंड अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री नीतीश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, इसके बाद विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है। हालांकि, आरोपी को जनता दल (यू) से निष्कासित कर दिया गया है।

लालू प्रसाद ने जनता दल (यू) के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक और बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी के बयानों को सही ठहराते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार हो या बिहार में नीतीश की सरकार, दोनों आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलितों, पिछड़ों की आवाज नहीं सुनती है। लालू ने कहा, ''बीजेपी आरक्षण की समीक्षा करने की बात करती है और नीतीश कुमार घुड़की मारकर बैठे हुए हैं। नीतीश आरक्षण विरोधी आदमी हैं।''

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चौधरी और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने दो दिन पूर्व एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने का डॉ. भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी का जो सपना था, वह देश की आजादी के सात दशक बाद भी पूरा नहीं सका है।

दोनों नेताओं ने कहा था कि वंचित समाज आज भी कूड़े के ढ़ेर से अनाज चुनकर पेट की भूख मिटा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भी इन लोगों को आरक्षण का सही लाभ नहीं मिल सका है। इसके बाद जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि किसी भी नेता को अगर कोई परेशानी हो तो उसे पार्टी फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए।