दक्षिण भारत

केरल बाढ़ : 11 जिलों में रेड अलर्ट, अब तक 200 से ज्यादा की मौत

केरल में शनिवार को बाढ़ से 22 अतिरिक्त लोगों की मौत हो गई, और इसके साथ ही नौ अगस्त से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा पहुंच गई है। इस बीच भारी बारिश के अनुमान के कारण अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा शनिवार अपराह्न जारी अनुमान के मुताबिक, केरल के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और कासरगोड को छोड़कर केरल के 11 जिले रेड अलर्ट पर हैं और यहां अधिक बारिश की संभावना है। एनार्कुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पथनामथित्ता और चेंगन्नूर जिलों से शनिवार को 22 लोगों की मौत की खबर है। बारिश से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में अलुवा, चलाकुडी, अलप्पुझा, चेंगन्नूर और पथनामथित्ता जैसे इलाके शामिल हैं, जहां बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और बचाव दलों ने बहुत से लोगों को बचाया है।

मीडिया संस्थानों से प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के रिश्तेदारों और दोस्तों द्वारा जानकारी के लिए अनुरोध किए जा रहे हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कोच्चि में एक समीक्षा बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि 29 मई से अबतक 357 लोगों की मौत हो चुकी है। 3.53 लाख प्रभावित लोगों को दो हजार से ज्यादा राहत शिविरों में भेजा गया है। मोदी ने बाढ़ग्रस्त राज्य के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। इससे पहले केंद्र द्वारा 12 अगस्त को 100 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी।

विजयन ने कोच्चि में मीडिया को बताया कि हालात बहुत ही गंभीर व खराब हैं। विजयन ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, लेकिन हम जो कार्य कर रहे हैं, उससे हालात काबू में हैं।

हालांकि कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने सरकार पर प्रभावी रूप से राहत व बचाव कार्य करने में विफल रहने का आरोप लगाया। केरल के खाद्य मंत्री पी थिलोथमन ने मीडिया से कहा कि एक बात जो मैं कहना चाहता हूं वह यह कि संख्या बहुत बड़ी है और समय की जरूरत है कि लोगों को खाद्य पैकेट और पीने का पानी मुहैया कराया जाए। नौसेना की करीब 15 छोटी नौका यहां आ सकती हैं। लेकिन दिक्कत शाम के बाद है, जब बचाव अभियान चलाया नहीं जा सकता। लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के लिए हेलीकॉप्टरों की भी आवश्यकता है।

विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार के प्रयास विफल हो चुके हैं। चेन्निथला ने कहा कि मेरे पास फोन कॉल की बाढ़ आई हुई है और अब भी हजारों लोग फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने तिरस्कार स्वरूप मेरे सुझाव को खारिज कर दिया, जब मैंने उनसे बचाव एवं राहत कार्य सेना को सौंपने को कहा था। मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता, लेकिन यह बात साबित हो चुकी है कि राज्य सरकार विफल हो चुकी है।

करुणानिधि नहीं रहे, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि का मंगलवार शाम निधन हो गया। करुणानिधि ने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली। करुणानिधि का बुधवार शाम को मरीना बीच पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के नेताओं ने दुख जाहिर किया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह चेन्नई जाएंगे।

कांग्रेस प्रेजिडेंट राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक के साथ चेन्नई जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ''भारत ने अपना एक महान बेटा खो दिया।''

करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने समर्थकों से शांति बनाए रखने के लिए कहा है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने  चेन्नई जाएंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी करुणानिधि के निधन पर दुख जताया।

मेरी जिंदगी में आज का दिन काला दिन है। इस दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि आज मैंने अपने कलइनार को खो दिया। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं : रजनीकांत

तमिलनाडु में बुधवार को पूरे राज्य में छुट्टी घोषित की गई।

तमिलनाडु में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की सेवा अस्थाई तौर पर रोक दी गई है।

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करुणानिधि के निधन पर कहा, ''एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। 'कलैनार' के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।''

पीएम मोदी ने करुणानिधि के निधन पर दुख जताया है। पीएम ने कहा, ''करुणानिधि के निधन से दुखी हूं। वह भारत के वरिष्ठतम नेता थे।''

कावेरी अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक करुणानिधि का शाम 6.10 बजे निधन हो गया।

करुणानिधि की मृत्यु के बारे में जानने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेन्नई रवाना।

अस्पताल के बाहर समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल।

तमिलनाडु के सभी जिलों में डीजीपी ने सर्कुलर जारी कर सुरक्षा बढ़ाने को कहा। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित पुलिस तैनात करने को कहा।

MDMK फाउंडर वाइको भी कावेर अस्पताल में मौजूद हैं. उनके अलावा तमिलनाडु कांग्रेस के नेता एलनगोव और एक्टर उदयनिधि स्टालिन भी मौजूद हैं।

डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने 14 साल की उम्र में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। वह इकलौते ऐसे नेता हैं, जो पिछले 50 साल से पार्टी प्रमुख हैं।

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वेलु नारायणस्वामी कावेरी अस्पताल पहुंचे हैं।

कावेरी अस्पताल के बाहर इकट्ठा समर्थकों में शामिल एक महिला ने करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन से कहा कि वह चिंता न करें।

चेन्नई में मॉब लिंचिंग: भीड़ ने बिहार के 2 मजदूरों को जमकर पीटा, हालत गंभीर

भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पहले त्रिपुरा, फिर महाराष्ट्र और अब चेन्नई। चेन्नई शहर के तेयनामपेट इलाके में भीड़ ने बच्‍चा चोरी करने के शक में बिहार के दो मजदूरों को बुरी तरह से पीट दिया।

शनिवार शाम को हुई इस घटना में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज स्‍टैनली मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। वहीं इस मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस की मानें तो दोनों मजदूर चेन्नई मेट्रो के लिए काम करते हैं। इनका नाम बी गोपाल साहू और के विनोद बिहारी है। दोनों को स्‍टैनली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। डॉक्‍टरों का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जांच अधिकारी ने बताया कि गोपाल और विनोद अपने साथी मजदूरों के साथ मेट्रो साइट से लौट रहे थे। स्‍थानीय लोगों को शक था कि ये लोग एक बच्‍चे का अपहरण करना चाहते हैं। इसी शक के आधार पर भीड़ ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया।

बता दें कि तमिलनाडु में 14 अप्रैल से 10 मई के बीच पांच लोग भीड़ के शिकार हो चुके हैं।

कर्नाटक में सीएम कुमारस्वामी ने विश्वासमत हासिल किया, समर्थन में 117 वोट मिले

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है। जे डी एस-कांग्रेस सरकार के समर्थन में 117 वोट पड़े। 58 वर्षीय कुमारस्वामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

वहीं विधानसभा में विपक्षी दल के नेता बी एस येदियुरप्पा ने बीजेपी विधायकों के साथ सदन का बहिष्कार किया।

विश्वास मत प्रस्ताव से पहले आज कांग्रेस के श्रीनिवासपुर से विधायक रमेश कुमार को कर्नाटक विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया है। बीजेपी ने स्पीकर पद पर दावेदारी पेश की थी, लेकिन मतदान से पहले उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया। बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह स्पीकर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार का नॉमिनेशन वापस ले रहे हैं क्योंकि स्पीकर पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए वह चाहते हैं कि चुनाव सर्वसम्मति से हो।

विधानसभा के अध्यक्ष आर रमेश कुमार ने कहा कि गोविंद कारजोल विपक्ष के उपनेता होंगे।

बीजेपी विधायक दल के नेता बी एस येदियुरप्पा को कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया।

विश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद सी एम कुमारस्वामी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता और पूर्व पी एम एच डी देवगौड़ा ने कहा था कि अगर वे बीजेपी से हाथ मिलाते तो पूरा परिवार उन्हें छोड़ देता।

आंध्र प्रदेश में नाव गोदावरी नदी में डूबी, 40 के मरने की आशंका

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में मंगलवार शाम को एक नाव गोदावरी नदी में डूब गई। हादसे में करीब 40 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नाव में करीब 50 लोग सवार थे, जो कि कोंडामोडालू से राजामुंड्री जा रहे थे। तभी शाम करीब पांच बजे देविपाटनम ब्लॉक के पास नाव का संतुलन  बिगड़ गया।

नाव पलटने पर उसमें सवार 10 लोग, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, तैरकर नदी किनारे आ गए। इसके अलावा बाकी लोगों के नदी में डूबने की आशंका बताई जा रही है।

स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। घटनास्थल के नजदीकी क्षेत्र के जनजातीय लोगों ने घटना की जानकारी मिलते ही, वहां पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। इसके बाद जिला प्रशासन भी एन डी आर एफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गया। जिला पुलिस की टीम भी बचाव कार्य में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद नाव के मालिक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रशासन को तुरंत बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए भी कहा है।

कर्नाटक: मठ में एक्ट्रेस के साथ शारीरिक संबंध बनाते नन्जेश्वर स्वामी का वीडियो लीक

कर्नाटक में एक स्वमी का किसी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो लीक हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शख्स का नाम दयानंद उर्फ नन्जेश्वर स्वामीजी है।

बताया जा रहा है कि दयानंद मठ के अंदर ही कमरे में एक महिला के साथ यौन संबंध बना रहा था। किसी ने पूरे मामले का सेक्स वीडियो बनाकर लीक कर दिया है।

कन्नड़ न्यूज़ चैनल टीवी 9 के मुताबिक, वीडियो में आरोपी स्वामी के साथ दिखने वाली महिला एक अभिनेत्री है। आरोपी स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दयानंद उर्फ नन्जेश्वर स्वामीजी पर ये भी आरोप लगाया जाता रहा है कि वो मठ के लिए दी गई जमीन का गलत इस्तेमाल करता है।

अब अश्लील वीडियो लीक होने के बाद लोग कह रहे हैं कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब आरोपी का किसी महिला के साथ नाम जुड़ा है, इससे पहले भी कई बार महिलाओं के साथ संबंध की खबरें आती रही हैं।

नन्जेश्वर स्वामीजी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पर्वताराज शिवाचार्य स्वामी का बेटा है। पर्वताराज शिवाचार्य कर्नाटक के मदेवनपुरा मठ के अध्यक्ष हैं। साल 2011 में आरोपी दयानंद मठ का अध्यक्ष बनना चाहता था, लेकिन जरूरी समर्थन नहीं मिलने के कारण उसकी ये लालसा अधूरी रह गई। उसके बाद उसने अपना नाम दयानंद से बदलकर नन्जेश्वर स्वामीजी रख लिया।

केरल बीजेपी दफ्तर पर पुलिस का छापा, बरामद हुए बम और तलवार

केरल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर छापा मारकर तलवार और बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बीजेपी के कन्नूर के पानूर क्षेत्र में स्थित दफ्तर पर छापा मारा था।

बीजेपी के दफ्तर से पुलिस को एक तलवार और तीन स्टील बम मिले हैं। सीपीएम के मार्च पर बम फेंककर हमला करने के बाद यह छापा मारा गया है।

इस हमले का आरोप आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया था।

बता दें, कुछ दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर केरल की लेफ्ट सरकार पर निशाना साधा था।

इसके बाद सीपीएम ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी देश में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए हमेशा हिंसा और दंगों का सहारा लेती है। बीजेपी ने प्रदेश में हाल ही में जन रक्षा यात्रा भी शुरू की थी, जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया था। यह यात्रा केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ शुरू की गई थी।

बता दें, 8 अक्‍टूबर को केरल के कन्‍नूर जिले में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) का जुलूस निकल रहा था, जिस पर बम फेंककर हमला किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 5 सीपीएम कार्यकर्ता और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

सीपीएम के कन्‍नूर जिला सचिव ने आरोप लगाया था कि जन रक्षा यात्रा निकाल रही बीजेपी हमले के पीछे है।

राजनीतिक रूप से संवेदनशील पनूर इलाके में फौरन पुलिस की टुकड़ी भेजी गई थी। इस जिले में पिछले कुछ महीनों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। हमले के बाद सीपीएम ने पनूर और आसपास के इलाके में हड़ताल घोषित कर दी थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल भी कन्नूर के चक्करक्कल में बीजेपी ऑफिस के पास आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक गुट के पास से देसी बम और अन्य हथियार बरामद किए थे। पुलिस ने इनसे स्टील बम, तलवार, कुल्हाड़ी और रॉड बरामद की थीं। यह भी सीपीएम और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प के बाद मारे गए छापे में मिला था।

बीजेपी नेता के बेटे पर लगा मंदिर के बाहर मीट के टुकड़े फेंकने का आरोप

केरल में एक शख्स को पकड़ा गया है। उसपर वहां के मंदिर के परिसर में मीट के टुकड़े डालकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगा है।

CPM पार्टी के मुखपत्र में छपी खबर के मुताबिक, वह शख्स बीजेपी नेता गिरीश का बेटा है।

खबर के मुताबिक, वह मौके से भागने वाला था, लेकिन उसी वक्त आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।

यह घटना केरल की नीमन नाम की जगह की बताई जा रही है। वहां से बीजेपी के ओ राजगोपाल जीते थे। वह केरल में पार्टी के इकलौते विधायक हैं।

खबर के मुताबिक, पिछले एक महीने से शिव मंदिर के पास मीट के टुकड़े मिल रहे थे। अफवाह फैलाया जा रहा था कि वहां के मुसलमान ऐसा कर रहे हैं। पुलिस में शिकायत की गई थी, लेकिन कुछ हुआ नहीं था।

जिस गाड़ी में मीट लेकर जाया जा रहा था, वह केरल कैटरिंग कंपनी की थी। वह कंपनी बीजेपी नेता गिरीश की बताई जा रही है। वेबसाइट पर कुछ फोटोज भी लगे हुए हैं। उस गाड़ी को दिखाया गया है जिसमें मीट लाया गया था। साथ ही एक शख्स को पुलिस थाने में बंद भी दिखाया गया है।

खबर के मुताबिक, बीजेपी के कई नेता मामले को निपटाने के लिए पुलिस थाने गए भी थे।

CPI-M पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के लोग ऐसे कामों के जरिए दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस खबर की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। यह खबर deshabhimani के हवाले से लगाई गई है।

एआईएडीएमके के दो गुटों में विलय: ओ. पन्‍नीरसेल्‍वम डिप्‍टी सीएम बने

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (ए आई ए डी एम के) के दो गुटों का करीब छह महीने के बाद सोमवार को विलय हो गया जिनमें से एक का नेतृत्व मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी और दूसरे का पूर्व  मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम कर रहे थे।

मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने पार्टी मुख्यालय में विलय की औपचारिक घोषणा की। शाम साढ़े चार बजे पन्‍नीरसेल्‍वम ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाएगा।

साथ ही पूर्व मंत्री के पांडिराजन सरकार में तमिल आधिकारिक भाषा व तमिल संस्कृति मंत्री होंगे।

बीते दिसंबर में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। विलय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ए आई ए डी एम के के समन्वयक और मौजूदा मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी संयुक्त समन्वयक बनाए गए हैं।

इस क्रम में पार्टी महासचिव वी के शशिकला को ए आई ए डी एम के से बर्खास्त करने का फैसला भी लिया गया है।

यहां उल्लेखनीय है कि पन्नीरसेल्वम गुट ने विलय के लिए जो एक महत्वपूर्ण शर्त रखी थी, उनमें शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों की पार्टी से बर्खास्तगी भी शामिल है।

विलय की घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्‍ह को वापस पाना होगी।

पलानीस्‍वामी ने कहा कि वे अम्‍मा के सभी वादों को पूरा करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि अम्‍मा ने पहले भी कहा था कि मेरे बाद ए आई ए डी एम के 100 से भी ज्‍यादा साल तक चलेगी। ऐसा हो, इसके लिए हम सब पूरा जोर लगा देंगे।

पलानीस्‍वामी के अनुसार, 11 सदस्‍यों की एक समिति पार्टी चलाएगी। वहीं के पी मुनुसामी ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ परेशानियां आई हैं, वैसी ही जैसी एम जी आर के निधन के बाद आई थीं। मगर पन्‍नीरसेल्‍वम और पलानीस्‍वामी दोनों पार्टी को एक करने के लिए आगे आए।

ए आई ए डी एम के के संविधान के अनुसार, पार्टी महासचिव का निर्वाचन सीधे प्राथमिक सदस्यों द्वारा किया जाता है। पार्टी के लगभग 1.5 करोड़ सदस्य हैं।

कर्नाटक में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी

साल 2018 में होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। दरअसल यहां चुनाव से पहले कराए गए सर्वे की माने तो कांग्रेस राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है।

सर्वे में बीजेपी के दूसरे स्थान पर रहने की बात कही गई है। सर्वे 'सी फोर' ने कराया है। जिसमें 19 जुलाई से 10 अगस्त (2017) के बीच राज्यभर के लोगों की राय ली गई।

सर्वे के अनुसार, कांग्रेस इस बार 120-132 सीटें जीत सकती है। जो सूबे में एक बार फिर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त हैं।

हालांकि सर्वे में बीजेपी को पिछले चुनाव की तुलना में इस बार अधिक सीटें मिलने की बात कही गई है। सर्वे की माने तो बीजेपी को 60-72 सीटें जीत सकती है। जबकि जनता दल (एस) को 24-30 सीटें मिलने की बात कही गई है।

सर्वे के अनुसार, कांग्रेस को साल 2018 के विधानसभा चुनाव में संभावित 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि  बीजेपी को 32 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है। वहीं जनता दल (एस) को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

इंडिया टुडे के अनुसार, सी फोर का दावा है कि उसने 165 विधानसभा क्षेत्रों में 24,676 लोगों से बात की।

सर्वे में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की 'अन्ना भाग्य' योजना को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। हालांकि राज्य में पीने के पानी की कमी, खराब सड़कें, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर लोगों ने सवाल उठाए हैं।

कर्नाटक कांग्रेस चीफ ने कहा, ''पार्टी आंतरिक सर्वे कर रही है, जहां लोगों से सरकार की कार्यशैली को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि हम जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेस करने वाले हैं जहां सूबे के लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा।''